पटनाः बिहार में मौसम अभी भी शुष्क बना हुआ है. हालांकि बिहार के पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हुई है. जिस वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट भी दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल की माने तो विगत 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहे.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में बदला मौसम का मिजाज, 24 घंटों के दौरान कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना
तापमान में आई गिरावट
उत्तरी बिहार में 12 जगहों पर धूल भरी हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखी गई. जिसमें प्रमुख है फारबिसगंज में 43, भीमनगर में 11, ठाकुरगंज में 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम में इस बदलाव के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गई राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस पूर्णिया में और सबसे अधिक सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस छपरा में दर्ज किया गया.
नहीं दिखेगा हीटवेब का असर
आज के प्राप्त न्यूमेरिकल मॉडल एवं मौसम वेधशाला से प्राप्त आंकड़े के अनुसार वायुमंडल के निचले स्तर पर उत्तर पश्चिमी एवं पश्चिमी हवा का प्रवाह शुरू हो गया है. एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण उड़ीसा और पड़ोस में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. जिसके परिणाम स्वरुप अगले 24 से 48 घंटों के दौरान मौसम शुष्क और अधिकतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. तापमान में बढ़ोतरी तो होगी लेकिन हीटवेब का असर बिहार में देखने को नहीं मिलेगा.