पटना: कोरोना वायरस संक्रमण में बेतहासा बढ़ोतरी को देखते हुए बिहार सरकार एक के बाद एक कड़े फैसले ले रही है. इसी कड़ी में CM नीतीश कुमार ने एक उच्चस्तरीय बैठक की. मीटिंग में सभी जिलों के डीएम और एसपी से मौजूदा फीडबैक लिया गया. प्रदेश में लॉकडाउन लगाने को लेकर किसी भी अफसर की ओर से सुझाव नहीं आए. सीएम नीतीश अब पाबंदियों को लेकर कल फैसला ले सकते हैं.
पटना: पटना प्रमंडल के आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली जिले में कोरोना की जानकारी
गौरतलब है कि सोमवार की शाम को CM नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के कई इलाकों का जायजा लिया था. समझा जा रहा है कि ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार अब आगे का फैसला लेने जा रही है. इसलिए CM ने खुद दौरा किया था.
सूत्रों की मानें तो सरकार में उच्चस्तर पर बिहार में वीक एंड लॉकडाउन के मुद्दे पर काफी हद तक सहमति हो गयी है. क्योंकि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए नाइट कर्फ्यू से आगे बढ़कर कदम उठाने होंगे.