पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर पार्टी नेताओं की अहम बैठक चल रही है. बताया जाता है कि बैठक में इस साल होने वाले चुनाव पर चर्चा होगी. साथ ही सीएए, एनपीआर और एनआरसी जैसे मुद्दों पर भी पार्टी नेताओं से मंथन करेंगे.
सीएए एनपीआर और एनआरसी पर होगी चर्चा
मुख्यमंत्री आवास ये बैठक 11:00 बजे से शुरू हुई है. चुनावी साल में होने वाली इस बैठक में पार्टी के सभी अधिकारी शामिल हैं. पार्टी में प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर भी रणनीति तैयार होगी. साथ ही सीएए एनपीआर और एनआरसी को लेकर विपक्ष के हमले का कैसे जवाब दिया जाए इस पर भी चर्चा होगी.
प्रशांत किशोर और पवन वर्मा आमंत्रित नहीं
सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद और विधानसभा प्रभारी भी बैठक में शामिल हैं. वहीं प्रशांत किशोर के शामिल होने को लेकर पार्टी के नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो प्रशांत किशोर और पवन वर्मा इस बैठक में नहीं शामिल हुए हैं.
'चुनाव और प्रशिक्षण मुख्य एजेंडा रहेगा'
अरविंद निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही कई मौकों पर सभी मुद्दों पर अपनी राय दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस बैठक में चुनाव और प्रशिक्षण मुख्य एजेंडा रहेगा. वहीं तेजस्वी यादव अगले महीने से शिक्षा और रोजगार को लेकर यात्रा भी करेंगे, उस पर भी चर्चा हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः पिछले 4 सालों में बेरोजगारी दर ने तोड़ा रिकार्ड, 7.58% से बढ़कर पहुंचा 13.80 फीसदी
'संगठन को मजबूत करने में लगी है पार्टी'
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि जेडीयू पिछले कुछ सालों से संगठन के विस्तार और उसे मजबूत बनाने पर लगातार काम कर रही है. बूथ लेवल तक पार्टी ने इस बार संगठन तैयार किया है तो सभी जिले में प्रशिक्षण कार्यक्रम आने वाले दिनों में चलने वाला है. अभी राजगीर में प्रशिक्षण के लिए ट्रेनर तैयार हुए हैं. कई जिलों में मुख्यमंत्री भी जा सकते हैं.
पार्टी में पैदा हो गई है असमंजस की स्थिति
बता दें कि प्रशांत किशोर और पवन वर्मा के लगातार ट्वीट और बयान से पार्टी में कई तरह की असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. नीतीश कुमार उन सब को दूर करने की कोशिश भी इस बैठक में करेंगे. वहीं, राजगीर में पार्टी का 22 और 23 जनवरी को प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ था, उसमें नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए थे. पार्टी नेताओं का कहना है कि प्रशिक्षण में जितने लोगों ने भाग लिया था वह भी बैठक में मौजूद रहेंगे. बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर नीतीश कुमार दिशा निर्देश भी देंगे.