ETV Bharat / state

CM आवास पर नीतीश कुमार कर रहे JDU नेताओं संग अहम बैठक - सीएम नीतीश कुमार

इस बैठक में चुनाव और प्रशिक्षण मुख्य एजेंडा रहेगा. वहीं तेजस्वी यादव अगले महीने से शिक्षा और रोजगार को लेकर यात्रा भी करेंगे, उस पर भी चर्चा हो सकती है.

patna
नीतीश कुमार के अवास पर अहम बैठक
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 9:40 AM IST

Updated : Jan 28, 2020, 12:54 PM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर पार्टी नेताओं की अहम बैठक चल रही है. बताया जाता है कि बैठक में इस साल होने वाले चुनाव पर चर्चा होगी. साथ ही सीएए, एनपीआर और एनआरसी जैसे मुद्दों पर भी पार्टी नेताओं से मंथन करेंगे.

सीएए एनपीआर और एनआरसी पर होगी चर्चा
मुख्यमंत्री आवास ये बैठक 11:00 बजे से शुरू हुई है. चुनावी साल में होने वाली इस बैठक में पार्टी के सभी अधिकारी शामिल हैं. पार्टी में प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर भी रणनीति तैयार होगी. साथ ही सीएए एनपीआर और एनआरसी को लेकर विपक्ष के हमले का कैसे जवाब दिया जाए इस पर भी चर्चा होगी.

patna
अरविंद निषाद, जेडीयू प्रवक्ता

प्रशांत किशोर और पवन वर्मा आमंत्रित नहीं
सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद और विधानसभा प्रभारी भी बैठक में शामिल हैं. वहीं प्रशांत किशोर के शामिल होने को लेकर पार्टी के नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो प्रशांत किशोर और पवन वर्मा इस बैठक में नहीं शामिल हुए हैं.

'चुनाव और प्रशिक्षण मुख्य एजेंडा रहेगा'
अरविंद निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही कई मौकों पर सभी मुद्दों पर अपनी राय दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस बैठक में चुनाव और प्रशिक्षण मुख्य एजेंडा रहेगा. वहीं तेजस्वी यादव अगले महीने से शिक्षा और रोजगार को लेकर यात्रा भी करेंगे, उस पर भी चर्चा हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः पिछले 4 सालों में बेरोजगारी दर ने तोड़ा रिकार्ड, 7.58% से बढ़कर पहुंचा 13.80 फीसदी

'संगठन को मजबूत करने में लगी है पार्टी'
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि जेडीयू पिछले कुछ सालों से संगठन के विस्तार और उसे मजबूत बनाने पर लगातार काम कर रही है. बूथ लेवल तक पार्टी ने इस बार संगठन तैयार किया है तो सभी जिले में प्रशिक्षण कार्यक्रम आने वाले दिनों में चलने वाला है. अभी राजगीर में प्रशिक्षण के लिए ट्रेनर तैयार हुए हैं. कई जिलों में मुख्यमंत्री भी जा सकते हैं.

पार्टी में पैदा हो गई है असमंजस की स्थिति
बता दें कि प्रशांत किशोर और पवन वर्मा के लगातार ट्वीट और बयान से पार्टी में कई तरह की असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. नीतीश कुमार उन सब को दूर करने की कोशिश भी इस बैठक में करेंगे. वहीं, राजगीर में पार्टी का 22 और 23 जनवरी को प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ था, उसमें नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए थे. पार्टी नेताओं का कहना है कि प्रशिक्षण में जितने लोगों ने भाग लिया था वह भी बैठक में मौजूद रहेंगे. बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर नीतीश कुमार दिशा निर्देश भी देंगे.

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर पार्टी नेताओं की अहम बैठक चल रही है. बताया जाता है कि बैठक में इस साल होने वाले चुनाव पर चर्चा होगी. साथ ही सीएए, एनपीआर और एनआरसी जैसे मुद्दों पर भी पार्टी नेताओं से मंथन करेंगे.

सीएए एनपीआर और एनआरसी पर होगी चर्चा
मुख्यमंत्री आवास ये बैठक 11:00 बजे से शुरू हुई है. चुनावी साल में होने वाली इस बैठक में पार्टी के सभी अधिकारी शामिल हैं. पार्टी में प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर भी रणनीति तैयार होगी. साथ ही सीएए एनपीआर और एनआरसी को लेकर विपक्ष के हमले का कैसे जवाब दिया जाए इस पर भी चर्चा होगी.

patna
अरविंद निषाद, जेडीयू प्रवक्ता

प्रशांत किशोर और पवन वर्मा आमंत्रित नहीं
सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद और विधानसभा प्रभारी भी बैठक में शामिल हैं. वहीं प्रशांत किशोर के शामिल होने को लेकर पार्टी के नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो प्रशांत किशोर और पवन वर्मा इस बैठक में नहीं शामिल हुए हैं.

'चुनाव और प्रशिक्षण मुख्य एजेंडा रहेगा'
अरविंद निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही कई मौकों पर सभी मुद्दों पर अपनी राय दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस बैठक में चुनाव और प्रशिक्षण मुख्य एजेंडा रहेगा. वहीं तेजस्वी यादव अगले महीने से शिक्षा और रोजगार को लेकर यात्रा भी करेंगे, उस पर भी चर्चा हो सकती है.

ये भी पढ़ेंः पिछले 4 सालों में बेरोजगारी दर ने तोड़ा रिकार्ड, 7.58% से बढ़कर पहुंचा 13.80 फीसदी

'संगठन को मजबूत करने में लगी है पार्टी'
पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि जेडीयू पिछले कुछ सालों से संगठन के विस्तार और उसे मजबूत बनाने पर लगातार काम कर रही है. बूथ लेवल तक पार्टी ने इस बार संगठन तैयार किया है तो सभी जिले में प्रशिक्षण कार्यक्रम आने वाले दिनों में चलने वाला है. अभी राजगीर में प्रशिक्षण के लिए ट्रेनर तैयार हुए हैं. कई जिलों में मुख्यमंत्री भी जा सकते हैं.

पार्टी में पैदा हो गई है असमंजस की स्थिति
बता दें कि प्रशांत किशोर और पवन वर्मा के लगातार ट्वीट और बयान से पार्टी में कई तरह की असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. नीतीश कुमार उन सब को दूर करने की कोशिश भी इस बैठक में करेंगे. वहीं, राजगीर में पार्टी का 22 और 23 जनवरी को प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ था, उसमें नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए थे. पार्टी नेताओं का कहना है कि प्रशिक्षण में जितने लोगों ने भाग लिया था वह भी बैठक में मौजूद रहेंगे. बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर नीतीश कुमार दिशा निर्देश भी देंगे.

Intro:पटना-- मंत्री नीतीश कुमार पार्टी नेताओं की अहम बैठक बुलाई है । बैठक में इस साल होने वाले चुनाव पर चर्चा होगी । साथ ही सी ए ए, एन पी आर और एनआरसी जैसे मुद्दों पर भी पार्टी नेताओं से मंथन करेंगे। पार्टी प्रवक्ता अरविंद निषाद के अनुसार बैठक में प्रखंड से लेकर प्रदेश स्तर के नेता शामिल होंगे। सभी सांसद, सभी विधायक, विधान पार्षद और विधानसभा प्रभारी बैठक में शामिल होंगे। प्रशांत किशोर शामिल होने को लेकर पार्टी के नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। लेकिन पार्टी सूत्रों की मानें तो प्रशांत किशोर और पवन वर्मा जैसे नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया है।


Body:मुख्यमंत्री आवास एक अन्य मार्ग में बैठक 11:00 बजे से शुरू होगी चुनावी साल में होने वाली बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे। पार्टी में प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर भी रणनीति तैयार होगी और सी एए एनपीआर और एनआरसी को लेकर विपक्ष के हमले का कैसे जवाब दिया जाए इस पर भी चर्चा होगी। पार्टी प्रवक्ता अरविंद निषाद के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही कई मौकों पर सभी मुद्दों पर अपनी राय रख दी है। अरविंद निषाद के अनुसार चुनाव और प्रशिक्षण बैठक में मुख्य रुप से एजेंडा रहेगा। इन्हीं तेजस्वी यादव अगले महीने से यात्रा भी करेंगे शिक्षा और रोजगार को लेकर तो उस पर भी चर्चा हो सकती है । जदयू पिछले कुछ सालों से संगठन के विस्तार और उसे मजबूत बनाने पर लगातार काम कर रहा है बूथ लेवल तक पार्टी ने इस बार संगठन तैयार किया है तो सभी जिले में प्रशिक्षण कार्यक्रम आने वाले दिनों में चलने वाला है अभी राजगीर में प्रशिक्षण के लिए ट्रेनर तैयार हुए हैं । कई जिलों में मुख्यमंत्री भी जा सकते हैं । साथ ही मुख्यमंत्री आने वाले दिनों में विभिन्न विभागों के बड़े पैमाने पर उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम भी शुरू करने वाले हैं । पार्टी जल जीवन हरियाली अभियान और अन्य सामाजिक मुद्दे का लाभ भी अधिक से अधिक कैसे ले उस पर भी मंथन होगा।


Conclusion:प्रशांत किशोर और पवन वर्मा के लगातार ट्वीट और बयान से पार्टी में कई तरह की असमंजस की स्थिति है नीतीश कुमार उन सब को दूर करने की कोशिश करेंगे। राजगीर में पार्टी का 22 और 23 जनवरी को प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ था उसमें नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए थे और पार्टी नेताओं का कहना है कि प्रशिक्षण में जितने लोग भाग लिए थे बैठक में मौजूद रहेंगे। आगे प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे चले इस पर नीतीश कुमार दिशा निर्देश भी देंगे।
अविनाश, पटना।
Last Updated : Jan 28, 2020, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.