नई दिल्ली/पटना: जेडीयू दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. मंगलवार को दिल्ली के बदरपुर में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू कार्यालय का उद्धघाटन किया. इसके बाद उन्होंने हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान दिल्ली जेडीयू अध्यक्ष दयानंद राय और जेडीयू प्रभारी संजय झा सहित कई नेता मौजूद रहे.
नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह वह बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग करते आ रहे हैं, ठीक उसी तरह दिल्ली के लिए भी हमेशा पूर्ण राज्य की मांग करते रहेंगे. वहीं, उन्होंने दिल्ली में शराबबंदी लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी होने से क्राइम में काफी कमी आएगी.
सीएम नीतीश की मांग
सीएम नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में जेडीयू को अनाधिकृत कॉलोनियों में शुद्ध पानी की व्यवस्था करनी है. वहीं, यमुना नदी के दोनों किनारों से ओजोन की समस्या से राहत दिलाने की जरूरत है. सीएम ने मांग की कि यहां लाखों की संख्या में अनाधिकृत कॉलोनी में लोग रहते हैं. उन्हें अधिकृत किया जाए.
'बिहारी बताते हैं गर्व से अपनी पहचान'
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली में रहने वाले बिहारी अगर एक दिन काम नहीं करेंगे तो राजधानी ठप हो जाएगी. सीएम नीतीश ने कहा कि पहले दिल्ली में बिहारियों को ओछी नजरों से देखा जाता था. लोग अपना परिचय देने में कतराते थे. लेकिन, अब बिहार के लोग गर्व से अपनी पहचान बताते हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहारी किसी पर बोझ नहीं बनते हैं. वह किसी कृपा से नहीं बल्कि अपनी मेहनत से बुलंदी पर पहुंच रहे हैं.
नीतीश का केजरीवाल पर पलटवार
नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बिहारियों को 500 रुपये लेकर दिल्ली आने वाली बयान का पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सिर्फ किसी एक राज्य का नहीं है. दिल्ली में हर राज्य के लोग रहते हैं और दिल्ली को दिल्ली बनाने में पूर्वांचल के लोगों का अहम योगदान है.
जेडीयू ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान
बता दें नीतीश कुमार ने यह ऐलान कर दिया है कि दिल्ली में जेडीयू कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी और किस सीट से कौन उम्मीदवार होगा इसका निर्णय दिल्ली प्रभारी संजय झा और दिल्ली जेडीयू अध्यक्ष करेंगे.