ETV Bharat / state

पटना: छठ महापर्व में लोकगीतों का है विशेष महत्व, लोक गायक सतेंद्र संगीत ने सुनाए कई लोकप्रिय गीत

गुरुवार को नहाय-खाय के साथ चार दिनों तक चलने वाले छठ पर्व की शुरुआत हो गई है. शुक्रवार को पर्व का दूसरा दिन है. इस दिन व्रती शाम को खीर और पूरी का विशेष प्रसाद तैयार करती हैं. छठ मईया को इसका भोग लगाने के बाद वो प्रसाद ग्रहण करती हैं.

patna
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 5:16 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 11:27 AM IST

पटना: चार दिनों तक चलने वले लोक आस्था का महापर्व छठ में छठ पूजा के लोकगीतों का विशेष महत्व है. लोकगीत हमारी संस्कृति को दर्शता है. इस छठ के मौके पर लोक गायक सतेंद्र संगीत ने ईटीवी भारत के माध्यम से कई लोक गीत सुनाया है.

छठ पूजा में लोकगीतों के माध्यम से मिट्टी से जुड़ाव महसूस होता है. हमारी संस्कृति झलकती है. देश, प्रदेश में कोई भी पर्व, त्यौहार हो लोकगीत गाये जाते हैं. ये लोकगीत हमारी सांस्कृतिक भव्यता को दिखाता है.

patna news
छठ पूजा

लोकगायक ने सुनाए कई लोकगीत
लोकगायक सतेंद्र संगीत ने छठ में लोकगीत की महानता के बारे में बताते हुए कहा कि पर्व, त्यौहारों में गाए जाने वाले लोकगीतों से ही रागों का निर्माण हुआ है. पर्व, त्यौहार के दौरान गीत नाद होने से माहौल भक्तिमय रहता है. छठ पूजा के दौरान घर से घठ घाटों तक जाने के समय गीतों के गाने से दूरी का पता नही चलता है. साथ ही उन्होंने इस मौके पर कांचे ही बांस के बहंगिया, बहंगिया लचकत जाए के साथ कई लोकप्रिय छठ गीत सुनाए.

पेश हे रिपोर्ट

खरना पर तैयार होता है विशेष प्रसाद
बता दें कि गुरुवार को नहाय-खाय के साथ चार दिनों तक चलने वाले छठ पर्व की शुरुआत हो गई है. आज शुक्रवार को पर्व का दूसरा दिन है. इस दिन व्रती शाम को खीर और पूरी का विशेष प्रसाद तैयार करती हैं. छठ माईया को इसका भोग लगाने के बाद वो प्रसाद ग्रहण करती हैं. इसके बाद से व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य देने तक निर्जला उपवास पर रहती हैं. सुबह वाले अर्घ्य के बाद पारण होता है.

सभी गानों को सुनने के लिए इस पर क्लिक करें - लोक गायक सतेंद्र संगीत की आवाज में सुनें छठ के लोकप्रिय संगीत

पटना: चार दिनों तक चलने वले लोक आस्था का महापर्व छठ में छठ पूजा के लोकगीतों का विशेष महत्व है. लोकगीत हमारी संस्कृति को दर्शता है. इस छठ के मौके पर लोक गायक सतेंद्र संगीत ने ईटीवी भारत के माध्यम से कई लोक गीत सुनाया है.

छठ पूजा में लोकगीतों के माध्यम से मिट्टी से जुड़ाव महसूस होता है. हमारी संस्कृति झलकती है. देश, प्रदेश में कोई भी पर्व, त्यौहार हो लोकगीत गाये जाते हैं. ये लोकगीत हमारी सांस्कृतिक भव्यता को दिखाता है.

patna news
छठ पूजा

लोकगायक ने सुनाए कई लोकगीत
लोकगायक सतेंद्र संगीत ने छठ में लोकगीत की महानता के बारे में बताते हुए कहा कि पर्व, त्यौहारों में गाए जाने वाले लोकगीतों से ही रागों का निर्माण हुआ है. पर्व, त्यौहार के दौरान गीत नाद होने से माहौल भक्तिमय रहता है. छठ पूजा के दौरान घर से घठ घाटों तक जाने के समय गीतों के गाने से दूरी का पता नही चलता है. साथ ही उन्होंने इस मौके पर कांचे ही बांस के बहंगिया, बहंगिया लचकत जाए के साथ कई लोकप्रिय छठ गीत सुनाए.

पेश हे रिपोर्ट

खरना पर तैयार होता है विशेष प्रसाद
बता दें कि गुरुवार को नहाय-खाय के साथ चार दिनों तक चलने वाले छठ पर्व की शुरुआत हो गई है. आज शुक्रवार को पर्व का दूसरा दिन है. इस दिन व्रती शाम को खीर और पूरी का विशेष प्रसाद तैयार करती हैं. छठ माईया को इसका भोग लगाने के बाद वो प्रसाद ग्रहण करती हैं. इसके बाद से व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य देने तक निर्जला उपवास पर रहती हैं. सुबह वाले अर्घ्य के बाद पारण होता है.

सभी गानों को सुनने के लिए इस पर क्लिक करें - लोक गायक सतेंद्र संगीत की आवाज में सुनें छठ के लोकप्रिय संगीत

Intro: स्पेशल---छठ पूजा में लोकगीतों का विशेष स्थान है लोकगीत संस्कृति को दर्शाता है मिट्टी के जुड़ाव से लोक गीत बनते है लोक गीत के माध्यम से आप अपने संस्कृति को दर्शा सकते है देश मे कोई भी पर्व हो लोक गीत की अपनी अहमियत है छठ पर्व में भी लोक गीत गाये जाते है ये हमारी सांस्कृतिक को भब्यता को दिखाता है लोक गायक सतेंद्र संगीत ने etv के मध्यम से छठ के भब्यता को सुनाया है


Body:आईए लोक गीत का आनंद आप भी ले
लोक गायक सत्येन्द्र संगीत के आवाज में


Conclusion:
Last Updated : Nov 2, 2019, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.