पटना: दानापुर के फुलवारीशरीफ से शनिवार को रमजान को लेकर बड़ी खबर आई है. जहां, फुलवारीशरीफ स्थित मुस्लिम समुदाय की बड़ी संस्था इमारत-ए-शरिया के प्रमुख नाजिम शिबली कासमी ने एक पत्र जारी कर घर में ही नमाज अदा करने की अपील की है. मौके पर उन्होंने कहा कि रमजान के पाक महीने में मुसलमान अपने घरों में ही नमाज अदा करें और लॉकडाउन का पालन करते हुए खुद के साथ ही समाज को भी बचाएं.
'रमजान पवित्र और इबादत का महीना'
शिबली कासमी ने कहा कि मुसलमानों के लिए रमजान का महीना खासतौर से इबादत और पूजा का महीना होता है. इस महीने में रोजा रखकर रात में दुआ करके तरावी की नमाज पढ़ी जाती है. साथ ही सदका, खैरात और जकात से गरीबों की मदद करके हर इंसान अपनी अखलाक को और बेहतर बनाने की कोशिश करता है. दुनिया में बहुत सारे गुनाह होते हैं. इस महीने में इंसान अल्लाह तआला के सामने अपनी गलतियों को स्वीकार करके माफी मांगता है. साथ ही शिबली ने बताया कि रमजान का महीना पवित्र और इबादत का महीना है.
'सरकार का करें सहयोग'
रमजान के महीने में दिन और शाम के वक्त जब इफ्तार के डेढ़ घंटे गुजर जाए तब उसके बाद तरावी की नमाज पढ़ी जाती है. मौके पर कोरोना महामारी को लेकर दुख जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि साल भर के त्यौहार का मौका है और करोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. मुसलमानों से अपील करते हुए शिबली ने कहा कि इस बीमारी से मुकाबला करने के लिए सरकार के साथ हमारा भी फर्ज बनता है. लोगों को देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और सभी बुद्धिजीवी लोगों की बातें मानकर देशहित में सहयोग करना चाहिए.
'लॉकडॉउन का करें पालन'
साथ ही इमारत-ए-शरिया प्रमुख ने मुस्लिमों से अपील करते हुए लोगों से कहा कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. रमजान के मौके पर अपने घरों में ही ईबादत और नमाज पढ़ें. अपने देश, सभी इंसानों की भलाई और अच्छाई के लिए दुआ करें. साथ ही लोगों को चेताते हुए उन्होंने कहा कि इबादत के दौरान लॉकडॉउन का पूरा ख्याल ख्याल रखें. इससे आप, समाज और देश जीत जाएगा.