पटना: बिहार आईएमए के तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बिहार के निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की गई है. आईएमए ने अपने पत्र में यह चिंता जाहिर किया है कि ऑक्सीजन की आपूर्ति न होने पर निजी अस्पताल बंद हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: भागलपुर में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए जगह का किया गया चयन
बनाई गई थी कमेटी
बता दें कि आईएमए ने मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से यह भी कहा है कि 15 सदस्य विशेषज्ञों की कमेटी स्वास्थ्य विभाग ने बनाई थी. लेकिन कमेटी के गठन के कई दिनों बाद भी अब तक बैठक का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. बिहार आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने पत्र में कहा है कि सरकार ने 86 निजी अस्पतालों को कोविड-19 के इलाज के लिए चयनित किया है. ऐसे में सिविल सर्जन की ओर से निजी अस्पताल से ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर आवेदन मांगा जाए.
ये भी पढ़ें: पटना डीएम का अस्पतालों को निर्देश, रखें तैयारी, चक्रवाती तूफान "यास" में नही होनी चाहिए बिजली और ऑक्सीजन की कमी
चिकित्सकों की बहाली करने की मांग
आईएमए ने कहा है कि ऑक्सीजन के साथ जरूरी दवा भी अधिसूचित कोविड-19 अस्पतालों में मुहैया कराया जाए. डॉ अजय ने पत्र में यह भी कहा है कि आईएमए की ओर से चिकित्सकों की बहाली का आग्रह किया गया था. सरकार ने बहाली प्रक्रिया शुरू की है, जिसका आईएमए स्वागत करता है. लेकिन केवल 3 महीने के लिए बहाली करने के कारण डॉक्टरों की उपलब्धता अधिक नहीं हो पाएगी. इसलिए सरकार को वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर नियमित या संविदा के आधार पर डॉक्टरों की बहाली करें.