ETV Bharat / state

चिप्स के पैकेट की आड़ में हरियाणा से बिहार हो रही थी शराब की तस्करी, ऐसे हुआ भंडाफोड़ - हरियाणा बिहार अवैध शराब सप्लाई

चिप्स के पैकेट की आड़ में हरियाणा से बिहार शराब की तस्करी की जा रही थी. जिसका भंडाफोड़ रोहतक पुलिस ने किया है.

police
police
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 6:24 PM IST

रोहतक: रोहतक पुलिस ने अवैध शराब से भरे कैंटर को काबू किया है. कैंटर में बड़े ही शातिर तरीके से शराब को छुपाया गया था. कैंटर में चिप्स के पैकेट के पीछ शराब को रखा गया था, ताकि पुलिस की नजर शराब पर ना पड़े. बता दें कि कैंटर में 387 पेटी शराब थी. पुलिस ने कैंटर के चालक को भी मौके से गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक एसआई बलजीत चाहर अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक कैंटर में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर ले जाई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने खरावड़ हनुमान मंदिर के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की. तभी झज्जर रोड जलेबी चौक की तरफ से लाल रंग का कैंटर आता दिखाई दिया. पुलिसकर्मियों को देखकर चालक कैंटर को छोड़कर वहां से भागने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने पीछा करके आरोपी चालक को पकड़ लिया.

आरोपी की पहचान सोनीपत जिले के सिसाना गांव निवासी राजबीर उर्फ राजू के रूप में हुई है. आरोपी ने चिप्स से भरे डिब्बों के पीछे अवैध शराब छिपा रखी थी. ट्रक कैंटर से कुल 950 चिप्स और अंग्रेजी शराब की 387 पेटी बरामद हुई हैं.

बिहार जा रहा था कैंटर
आरोपी ने पुलिस के बताया कि ये कैंटर रोहतक से बिहार जाने के लिए रवाना हुआ था. पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

रोहतक: रोहतक पुलिस ने अवैध शराब से भरे कैंटर को काबू किया है. कैंटर में बड़े ही शातिर तरीके से शराब को छुपाया गया था. कैंटर में चिप्स के पैकेट के पीछ शराब को रखा गया था, ताकि पुलिस की नजर शराब पर ना पड़े. बता दें कि कैंटर में 387 पेटी शराब थी. पुलिस ने कैंटर के चालक को भी मौके से गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक एसआई बलजीत चाहर अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक कैंटर में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर ले जाई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने खरावड़ हनुमान मंदिर के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की. तभी झज्जर रोड जलेबी चौक की तरफ से लाल रंग का कैंटर आता दिखाई दिया. पुलिसकर्मियों को देखकर चालक कैंटर को छोड़कर वहां से भागने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने पीछा करके आरोपी चालक को पकड़ लिया.

आरोपी की पहचान सोनीपत जिले के सिसाना गांव निवासी राजबीर उर्फ राजू के रूप में हुई है. आरोपी ने चिप्स से भरे डिब्बों के पीछे अवैध शराब छिपा रखी थी. ट्रक कैंटर से कुल 950 चिप्स और अंग्रेजी शराब की 387 पेटी बरामद हुई हैं.

बिहार जा रहा था कैंटर
आरोपी ने पुलिस के बताया कि ये कैंटर रोहतक से बिहार जाने के लिए रवाना हुआ था. पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.