ETV Bharat / state

HAM Iftar Party: मांझी बोले- 'हम' चट्टान की तरह महागठबंधन के साथ है

जीतनराम मांझी की इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री विजय चौधरी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित कई जदयू के कई नेता शरीक हुए. हालांकि हम की ओर से इस इफ्तार पार्टी में बीजेपी को छोड़कर सभी दलों को आमंत्रित किया गया था. पढ़ें पूरी खबर

जीतनराम मांझी की इफ्तार पार्टी
जीतनराम मांझी की इफ्तार पार्टी
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 10:24 PM IST

जीतनराम मांझी की इफ्तार पार्टी

पटना: बिहार में इन दिनों इफ्तार का दौर चल रहा है. महागठबंधन के घटक दलों की ओर से लगातार दावते इफ्तार का आयोजन हो रहा है. इसी कड़ी में रविवार को महागठबंधन के सहयोगी पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की ओर से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. मांझी के आवास पर आयोजित होने वाली इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री विजय चौधरी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित कई जदयू के कई नेता शरीक हुए.

ये भी पढ़ें: HAM Iftar Party: जीतनराम मांझी के आवास पर इफ्तार पार्टी, CM नीतीश समेत महागठबंधन कई नेता हुए शामिल

देश को आगे बढ़ा सकते हैं नीतीश कुमार: पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि हम महागठबंधन में मजबूती से हैं और अपनी बातों को कह रहे हैं. हमने कई बार कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को आगे बढ़ाए है. देश को आगे बढ़ा सकते हैं. ये बात कई बार कह चुके हैं, लेकिन मेरे मन में जो बात रहती है बोल देते हैं. ऐसा कुछ नहीं है हम महागठबंधन के साथ हैं और आगे भी रहेंगे. इसमें कोई दो मत नहीं है.

24 और 25 की राजनीति को लेकर हुई चर्चा: जीतनराम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राजनीतिक चर्चा हुई है. हम दोनों ने बिहार में अमन और चैन की दुआ मांगे हैं. 24 और 25 की राजनीति क्या होगी इसके लिए सभी पार्टी को बुलाया जाएगा. जहां तक चुनाव की बता है तो सातों पार्टियां मिलकर चुनाव की रणनिति तैयार करेंगे. सीएम नीतीश कुमार से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है.

बीजेपी को नहीं बुलाया: पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को न्योता नहीं दिया हूं. बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री के दावते इफ्तार का बहिष्कार किया गया था. ये उनका सामूहिक निर्णय है. जहां तक तेजस्वी यादव के शरीक होने की बात है तो वे दिल्ली में हैं. उनसे हमारी बात हुई है. उन्होंने कहा कि मैं आऊंगा जरूर. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भी नेताओं से बात हुई है. वे भी दिल्ली में होने के कारण पार्टी में शरीक नहीं हो सके.

"हमने कई बार कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को आगे बढ़ाए है. देश को आगे बढ़ा सकते हैं. हम पार्टी चट्टान की तरह महागठबंधन के साथ है और आगे भी रहेंगे. इसमें कोई दो मत नहीं है. उन्होंने कहा है की अपनी बातों को हम महागठबंधन में रहकर कहते रहेंगें." - जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री

जीतनराम मांझी की इफ्तार पार्टी

पटना: बिहार में इन दिनों इफ्तार का दौर चल रहा है. महागठबंधन के घटक दलों की ओर से लगातार दावते इफ्तार का आयोजन हो रहा है. इसी कड़ी में रविवार को महागठबंधन के सहयोगी पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की ओर से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. मांझी के आवास पर आयोजित होने वाली इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री विजय चौधरी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित कई जदयू के कई नेता शरीक हुए.

ये भी पढ़ें: HAM Iftar Party: जीतनराम मांझी के आवास पर इफ्तार पार्टी, CM नीतीश समेत महागठबंधन कई नेता हुए शामिल

देश को आगे बढ़ा सकते हैं नीतीश कुमार: पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि हम महागठबंधन में मजबूती से हैं और अपनी बातों को कह रहे हैं. हमने कई बार कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को आगे बढ़ाए है. देश को आगे बढ़ा सकते हैं. ये बात कई बार कह चुके हैं, लेकिन मेरे मन में जो बात रहती है बोल देते हैं. ऐसा कुछ नहीं है हम महागठबंधन के साथ हैं और आगे भी रहेंगे. इसमें कोई दो मत नहीं है.

24 और 25 की राजनीति को लेकर हुई चर्चा: जीतनराम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राजनीतिक चर्चा हुई है. हम दोनों ने बिहार में अमन और चैन की दुआ मांगे हैं. 24 और 25 की राजनीति क्या होगी इसके लिए सभी पार्टी को बुलाया जाएगा. जहां तक चुनाव की बता है तो सातों पार्टियां मिलकर चुनाव की रणनिति तैयार करेंगे. सीएम नीतीश कुमार से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है.

बीजेपी को नहीं बुलाया: पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को न्योता नहीं दिया हूं. बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री के दावते इफ्तार का बहिष्कार किया गया था. ये उनका सामूहिक निर्णय है. जहां तक तेजस्वी यादव के शरीक होने की बात है तो वे दिल्ली में हैं. उनसे हमारी बात हुई है. उन्होंने कहा कि मैं आऊंगा जरूर. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भी नेताओं से बात हुई है. वे भी दिल्ली में होने के कारण पार्टी में शरीक नहीं हो सके.

"हमने कई बार कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को आगे बढ़ाए है. देश को आगे बढ़ा सकते हैं. हम पार्टी चट्टान की तरह महागठबंधन के साथ है और आगे भी रहेंगे. इसमें कोई दो मत नहीं है. उन्होंने कहा है की अपनी बातों को हम महागठबंधन में रहकर कहते रहेंगें." - जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.