ETV Bharat / state

Bihar Iftar Politics : आज CM नीतीश कुमार देंगे अपने आवास पर इफ्तार पार्टी, शामिल होने वाले मेहमानों पर टिकी निगाह

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 9:35 AM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर आज इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है. इस इफ्तार में कौन-कौन लोग शामिल होते हैं इसपर सबकी निगाह टिकी हुई है. वैसे भी बिहार की 'इफ्तार वाली राजनीति' काफी फेमस है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

nitish Etv Bharat
nitish Etv Bharat

पटना : बिहार में सियासी इफ्तार का दौर शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सीएम आवास में इफ्तार पार्टी देंगे. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के साथ सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री आवास में दिए जाने वाले इफ्तार पार्टी की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही है. नीतीश कुमार जब से बिहार में सत्ता संभाले हैं कोरोना के काल को छोड़ दें तो हर साल इफ्तार पार्टी देते रहे हैं.

ये भी पढ़ें - Bihar Politics : राबड़ी आवास पर होने वाले दावत-ए-इफ्तार के कार्यक्रम में बदलाव, जानें नई तारीख

BJP के नेता नीतीश के इफ्तार में होंगे शामिल? : इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब बीजेपी विपक्ष में रही है तब मुख्यमंत्री के इफ्तार पार्टियों को लेकर तुष्टीकरण का आरोप लगाती रही है. इस बार भी इफ्तार को लेकर मुख्यमंत्री पर बीजेपी निशाना साध रही है. महागठबंधन के घटक दलों के साथ बीजेपी के नेताओं को भी आज के इफ्तार में आमंत्रित किया गया है. देखना यह होगा कि नीतीश के इफ्तार में बीजेपी के नेता शामिल होंगे कि नहीं?

'लाल किला की तस्वीर' पर सियासत : पिछले दिनों मुख्यमंत्री फुलवारीशरीफ स्थिति इस्लामिया इंस्टीट्यूट ऑफ इंस्टिट्यूशन के दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए थे और वहां लाल किला की तस्वीर लगाई गई थी. उसको लेकर खूब बयानबाजी हुआ. आज मुख्यमंत्री आवास में दावत-ए-इफ्तार हो रहा है उस पर सबकी नजर है.

बिहार में सियासी इफ्तार : मुख्यमंत्री के इफ्तार के बाद राजनीतिक दलों से की ओर से लगातार इफ्तार देने की तैयारी है. जदयू की ओर से दावत-ए-इफ्तार 8 अप्रैल को, तेजस्वी की ओर से दावत-ए-इफ्तार 9 अप्रैल को, जीतन राम मांझी की ओर से 16 अप्रैल को, कांग्रेस और अन्य दलों की ओर से अगले सप्ताह इफ्तार देने की तैयारी है.

इफ्तार के बाद बिहार में हुआ था सत्ता परिवर्तन : यहां यह बताना भी जरूरी है कि पिछले साल नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की नजदीकियां दावत-ए-इफ्तार के माध्यम से ही बढ़नी शुरू हुई थी. मुख्यमंत्री ने लालू परिवार के इफ्तार पार्टी में पहुंचकर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी थी. मुख्यमंत्री आवास से पैदल ही नीतीश कुमार राबड़ी आवास पर गए थे. उसके बाद तेजस्वी यादव भी जदयू की इफ्तार पार्टी में हज भवन पहुंचे थे. इफ्तार पार्टियों के लगभग डेढ़ महीने बाद ही बिहार में महागठबंधन की सरकार बन गई. सियासी गलियारों में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर इस बार चर्चा हो रही है ऐसे में इफ्तार पार्टियों में शामिल होने वाले चेहरों पर इस बार भी सबकी नजर रहेगी.

पटना : बिहार में सियासी इफ्तार का दौर शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सीएम आवास में इफ्तार पार्टी देंगे. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के साथ सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है. मुख्यमंत्री आवास में दिए जाने वाले इफ्तार पार्टी की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही है. नीतीश कुमार जब से बिहार में सत्ता संभाले हैं कोरोना के काल को छोड़ दें तो हर साल इफ्तार पार्टी देते रहे हैं.

ये भी पढ़ें - Bihar Politics : राबड़ी आवास पर होने वाले दावत-ए-इफ्तार के कार्यक्रम में बदलाव, जानें नई तारीख

BJP के नेता नीतीश के इफ्तार में होंगे शामिल? : इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब बीजेपी विपक्ष में रही है तब मुख्यमंत्री के इफ्तार पार्टियों को लेकर तुष्टीकरण का आरोप लगाती रही है. इस बार भी इफ्तार को लेकर मुख्यमंत्री पर बीजेपी निशाना साध रही है. महागठबंधन के घटक दलों के साथ बीजेपी के नेताओं को भी आज के इफ्तार में आमंत्रित किया गया है. देखना यह होगा कि नीतीश के इफ्तार में बीजेपी के नेता शामिल होंगे कि नहीं?

'लाल किला की तस्वीर' पर सियासत : पिछले दिनों मुख्यमंत्री फुलवारीशरीफ स्थिति इस्लामिया इंस्टीट्यूट ऑफ इंस्टिट्यूशन के दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए थे और वहां लाल किला की तस्वीर लगाई गई थी. उसको लेकर खूब बयानबाजी हुआ. आज मुख्यमंत्री आवास में दावत-ए-इफ्तार हो रहा है उस पर सबकी नजर है.

बिहार में सियासी इफ्तार : मुख्यमंत्री के इफ्तार के बाद राजनीतिक दलों से की ओर से लगातार इफ्तार देने की तैयारी है. जदयू की ओर से दावत-ए-इफ्तार 8 अप्रैल को, तेजस्वी की ओर से दावत-ए-इफ्तार 9 अप्रैल को, जीतन राम मांझी की ओर से 16 अप्रैल को, कांग्रेस और अन्य दलों की ओर से अगले सप्ताह इफ्तार देने की तैयारी है.

इफ्तार के बाद बिहार में हुआ था सत्ता परिवर्तन : यहां यह बताना भी जरूरी है कि पिछले साल नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की नजदीकियां दावत-ए-इफ्तार के माध्यम से ही बढ़नी शुरू हुई थी. मुख्यमंत्री ने लालू परिवार के इफ्तार पार्टी में पहुंचकर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी थी. मुख्यमंत्री आवास से पैदल ही नीतीश कुमार राबड़ी आवास पर गए थे. उसके बाद तेजस्वी यादव भी जदयू की इफ्तार पार्टी में हज भवन पहुंचे थे. इफ्तार पार्टियों के लगभग डेढ़ महीने बाद ही बिहार में महागठबंधन की सरकार बन गई. सियासी गलियारों में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर इस बार चर्चा हो रही है ऐसे में इफ्तार पार्टियों में शामिल होने वाले चेहरों पर इस बार भी सबकी नजर रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.