ETV Bharat / state

गर्मी में भी हाथ और पैर ठंडे रहते हैं तो हो जाएं सावधान, कहीं ये गंभीर बीमारियों के संकेत तो नहीं

author img

By

Published : Mar 22, 2022, 5:21 PM IST

फिजीशियन डॉ दिवाकर तेजस्वी (Physician Dr Diwakar Tejaswi) कहते हैं कि बहुत सारे लोगों के हाथ-पांव गर्मी के मौसम में भी ठंडे रहते हैं. घर-परिवार में बड़े-बुजुर्ग ऐसा भी कहते हैं कि तुम्हारे खून में गर्मी नहीं है, इसलिए हाथ-पांव ठंडे हैं. ज्यादातर लोग इसे हल्के में लेते हैं, लेकिन यह एक गंभीर बीमारी की ओर इशारा करता है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

गर्मी में भी हाथ और पैर ठंडे रहते हैं
गर्मी में भी हाथ और पैर ठंडे रहते हैं

पटना: गर्मियों के दिन में भी यदि आपके हाथ और पैर ठंडे रह रहे हैं तो इसे कतई हल्के में ना लें. यह गंभीर बीमारियों के भी संकेत हो सकते हैं. महिलाओं में इस प्रकार के लक्षण है तो संभव है कि वह न्यूट्रिशस एनीमिया (Nutritional Anemia) से पीड़ित है और उन्हें तत्काल इलाज की आवश्यकता है. इन सबके अलावा इस प्रकार के लक्षण हैं तो हार्ट और फेफड़े की बीमारी भी हो सकती है, क्योंकि कई बार जब शरीर में खून का प्रवाह सही से नहीं होता है तो हाथ और पांव ठंडे पड़ने लगते हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में तेजी से बदलते मौसम में बढ़ रहा बीमारियों का खतरा, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

गंभीर बीमारी के लक्षण: पटना के मशहूर फिजीशियन डॉ दिवाकर तेजस्वी (Physician Dr Diwakar Tejaswi) कहते हैं कि अगर गर्मी में भी हाथ और पैर ठंडे रहते हैं (Hands and Feet Remain Cold Even in Summer) तो इसके कई कारण हो सकते हैं. पहला कारण यह है कि हो सकता है कि शरीर में खून की कमी हो गई है, जिसे न्यूट्रिशस एनीमिया कहते हैं. इस स्थिति में ऑक्सिजनेटेड ब्लड शरीर के कई हिस्सों में सही तरीके से नहीं पहुंच पाता और इस वजह से हाथ और पांव ठंडे पड़ जाते हैं.

हृदय संबंधी बीमारी से पीड़ित: डॉ. दिवाकर तेजस्वी कहते हैं कि दूसरी वजह यह हो सकती है कि व्यक्ति हृदय संबंधी बीमारी से पीड़ित हो. शरीर में ब्लड का ऑक्सीजनेशन हृदय से होता है और हृदय में कहीं ब्लॉकेज है, छेद है या कोई अन्य समस्या है तो शरीर मैं खून सही तरीके से पंप नहीं करता और शरीर में खून का प्रवाह धीमा पड़ जाता है और कई जगहों पर खून नहीं पहुंच पाता है. जिस वजह से हाथ और पांव ठंडे पड़ जाते हैं.

ऑक्सीजन सप्लाई सही से नहीं: इसके अलावा यदि किसी को फेफड़े संबंधित कोई बीमारी है तो उस मामले में भी शरीर में ऑक्सीजन की सप्लाई सही से नहीं होता है और हाथ और पांव ठंडे पड़ने लगते हैं. साथ ही गर्मी के मौसम में यदि किसी को लू लग जाता है और उल्टी दस्त अधिक होता है तो इस स्थिति में भी शरीर में लवण की कमी हो जाती है और हाथ और पांव ठंडे पड़ जाते हैं.

शरीर में आयरन और खून की कमी: डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि महिलाओं में न्यूट्रिशस एनीमिया की समस्या अधिक होती है. इसकी वजह यह होती है कि कई बार मेंस्ट्रुएशन (मासिक धर्म) के समय खानपान की गड़बड़ी की वजह से महिलाओं के शरीर से खून का अत्यधिक स्राव हो जाता है और इस वजह से शरीर में खून की कमी हो जाती है. खून की कमी होने की वजह से हाथ पैर ठंडे पड़ जाते हैं.

खीरा-ककड़ी और तरबूज खाएं: वे कहते हैं कि महिलाओं में आयरन की कमी की वजह से मासिक के समय खून का अत्यधिक स्राव हो जाता है. ऐसे में महिलाओं को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए. गर्मी के मौसम में सभी को खीरा-ककड़ी, तरबूज और पानी युक्त फल अधिक खाने चाहिए. यदि किसी का हाथ पैर ठंडा रह रहा है तो उसे तुरंत चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए और अपने शरीर की जांच करानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: 'कोल्ड ड्रिंक छोड़ गर्मी में करें देसी आइटम का रुख, रखें स्वास्थ्य का ख्याल'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: गर्मियों के दिन में भी यदि आपके हाथ और पैर ठंडे रह रहे हैं तो इसे कतई हल्के में ना लें. यह गंभीर बीमारियों के भी संकेत हो सकते हैं. महिलाओं में इस प्रकार के लक्षण है तो संभव है कि वह न्यूट्रिशस एनीमिया (Nutritional Anemia) से पीड़ित है और उन्हें तत्काल इलाज की आवश्यकता है. इन सबके अलावा इस प्रकार के लक्षण हैं तो हार्ट और फेफड़े की बीमारी भी हो सकती है, क्योंकि कई बार जब शरीर में खून का प्रवाह सही से नहीं होता है तो हाथ और पांव ठंडे पड़ने लगते हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में तेजी से बदलते मौसम में बढ़ रहा बीमारियों का खतरा, जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

गंभीर बीमारी के लक्षण: पटना के मशहूर फिजीशियन डॉ दिवाकर तेजस्वी (Physician Dr Diwakar Tejaswi) कहते हैं कि अगर गर्मी में भी हाथ और पैर ठंडे रहते हैं (Hands and Feet Remain Cold Even in Summer) तो इसके कई कारण हो सकते हैं. पहला कारण यह है कि हो सकता है कि शरीर में खून की कमी हो गई है, जिसे न्यूट्रिशस एनीमिया कहते हैं. इस स्थिति में ऑक्सिजनेटेड ब्लड शरीर के कई हिस्सों में सही तरीके से नहीं पहुंच पाता और इस वजह से हाथ और पांव ठंडे पड़ जाते हैं.

हृदय संबंधी बीमारी से पीड़ित: डॉ. दिवाकर तेजस्वी कहते हैं कि दूसरी वजह यह हो सकती है कि व्यक्ति हृदय संबंधी बीमारी से पीड़ित हो. शरीर में ब्लड का ऑक्सीजनेशन हृदय से होता है और हृदय में कहीं ब्लॉकेज है, छेद है या कोई अन्य समस्या है तो शरीर मैं खून सही तरीके से पंप नहीं करता और शरीर में खून का प्रवाह धीमा पड़ जाता है और कई जगहों पर खून नहीं पहुंच पाता है. जिस वजह से हाथ और पांव ठंडे पड़ जाते हैं.

ऑक्सीजन सप्लाई सही से नहीं: इसके अलावा यदि किसी को फेफड़े संबंधित कोई बीमारी है तो उस मामले में भी शरीर में ऑक्सीजन की सप्लाई सही से नहीं होता है और हाथ और पांव ठंडे पड़ने लगते हैं. साथ ही गर्मी के मौसम में यदि किसी को लू लग जाता है और उल्टी दस्त अधिक होता है तो इस स्थिति में भी शरीर में लवण की कमी हो जाती है और हाथ और पांव ठंडे पड़ जाते हैं.

शरीर में आयरन और खून की कमी: डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने बताया कि महिलाओं में न्यूट्रिशस एनीमिया की समस्या अधिक होती है. इसकी वजह यह होती है कि कई बार मेंस्ट्रुएशन (मासिक धर्म) के समय खानपान की गड़बड़ी की वजह से महिलाओं के शरीर से खून का अत्यधिक स्राव हो जाता है और इस वजह से शरीर में खून की कमी हो जाती है. खून की कमी होने की वजह से हाथ पैर ठंडे पड़ जाते हैं.

खीरा-ककड़ी और तरबूज खाएं: वे कहते हैं कि महिलाओं में आयरन की कमी की वजह से मासिक के समय खून का अत्यधिक स्राव हो जाता है. ऐसे में महिलाओं को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए. गर्मी के मौसम में सभी को खीरा-ककड़ी, तरबूज और पानी युक्त फल अधिक खाने चाहिए. यदि किसी का हाथ पैर ठंडा रह रहा है तो उसे तुरंत चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए और अपने शरीर की जांच करानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: 'कोल्ड ड्रिंक छोड़ गर्मी में करें देसी आइटम का रुख, रखें स्वास्थ्य का ख्याल'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.