पटना: राजधानी में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. वीवीआईपी इलाके से कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान होने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. इस बार बीपीएससी ऑफिस के पास से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. इससे लोगों में दहशत का माहौल है.
लोगों की स्क्रींनिग की जा रही है
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग के ऑफिस से सटी एक गली में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जिला प्रशासन की ओर से गली को पूरी तरह सील कर दिया गया है. लोगों के आवाजाही पर पूरी तरह रोक है. मौके पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है. बताया जा रहा है कि इस गली में 30 आवासीय घर है. जिसकी आबादी 200 से अधिक है. स्वास्थ्य विभाग की टीम फिलहाल इस गली के रहने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है.
इलाके में रहने वाले वीवीआईपी की चिंताएं बढ़ी
बिहार लोक सेवा आयोग के इस ऑफिस के आसपास कई वीवीआइपी लोग रहते हैं. ठीक पास में ही आईपीएस मेस भी है. आसपास में न्यायालय और आईएएस अधिकारियों के आवास भी हैं. फिर ये अतिक्रमण वाली गली कैसे बन गई, इससे वीवीआईपी की चिताएं बढ़ गई है. फिलहाल पूरे इलाके को सैनेटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.