पटना: जिले के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के अल्पना मार्केट स्थित ICICI ATM में पैसा डालने जा रहे गार्ड की गोली मारकर हत्या व नौ लाख की लूट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस मामले में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों की माने तो पुलिस ने लूट की घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को भी बरामद कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: पटना: ATM में पैसा डाल रहे बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या, 9 लाख रुपये लूटे
पाटलीपुत्र के एक हॉस्टल में हुई थी पूरी प्लानिंग
इस पूरे मामले को लेकर जब एसएसपी उपेंद्र शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बाकी के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. वहीं सूत्रों कि माने तो इस घटना को अंजाम देने के लिए शातिरों ने पूरी प्लानिंग पहले से ही कर रखी थी. जानकारी के अनुसार, अपराधी पहले तो पाटलीपुत्र के एक हॉस्टल में रूके, वहीं पर किस रूट से जाना है और कब घटना को अंजाम देना है, इसकी पूरी प्लानिंग की. आरोपियों ने यह तक तय किया था कि कौन कहां खड़ा रहेगा, किसके पास हथियार रहेगा. खबर है कि पुलिस ने पहली गिरफ्तारी उसी हॉस्टल से की है, जहां पर बैठ अपराधियों ने पूरी घटना की प्लानिंग की थी.
इसे भी पढ़ें: सुपौल में ATM के सिक्योरिटी गार्ड को गोली मारकर 45 लाख की लूट, आरोपी अभी पुलिस की पहुंच से दूर
सीसीटीवी ने खोल दिए सारे राज
पुलिस ने हॉस्टल से ही करीब दो लाख से अधिक रकम भी बरामद की है. पुलिस सूत्रों की माने तो मामले की जांच में पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं. पाटलिपुत्र थाना से एसकेपुरी के कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने देखा है. सीसीटीवी से ही पुलिस को बाइक का नंबर मिला, जिसके बाद कड़ी दर कड़ी मामला जुड़ता चला गया और एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस फिलहाल इस मामले में मीडिया के सामने आकर गिरफ्तारी की बात कबूल नहीं कर रही है. सूचना है कि बाकी के आरोपितों को पकड़ने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों में पुलिस छापेमारी कर रही है.