ETV Bharat / state

Anand Mohan: 'रिहाई को लेकर नीतीश कुमार से बात हुई.. उम्मीद है CM अपनी बातों से मुकरेंगे नहीं'

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 1:15 PM IST

बेटी की शादी में पैरोल पर बाहर आए आनंद मोहन को एक बार फिर जेल जाना पड़ रहा है. मंगलवार को उनकी पैरोल का आखिरी दिन है. जेल जाने से पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिहाई को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर भरोसा जताया और कहा कि हम उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले समय में उनकी रिहाई में कोई बाधा नहीं आएगी. इस संबंध में उनकी बात मुख्यमंत्री से हुई है, उम्मीद है कि वह मुकरेंगे नहीं.

बाहुबली नेता आनंद मोहन
बाहुबली नेता आनंद मोहन
बाहुबली नेता आनंद मोहन

पटना: 90 के दशक के बाहुबली नेता आनंद मोहन 5 फरवरी को अपनी बेटी सुरभि आनंद की शादी में शामिल होने के लिए जेल से पैरोल पर बाहर आए हुए हैं. आज उनकी पैरोल समाप्त हो रही है. ऐसे में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बेटी की शादी में शामिल होने वाले सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया और जो लोग शादी में शामिल नहीं हो पाए, उनसे क्षमा भी मांगा. वहीं, इस मौके पर उन्होंने कहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से मेरी रिहाई को लेकर दृढ़ संकल्प से बोला है. ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि अब रिहाई में कोई बाधा नहीं आएगी.

ये भी पढ़ेंः Anand Mohan: पूर्व सांसद आनंद मोहन की पैरोल खत्म, आज लौटेंगे जेल

'मुझे भरोसा है कि न्याय मिलेगा' : पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते उन्होंने जब मन से रिहाई को लेकर बात कही है तो उम्मीद करता हूं कि अपनी बातों से मुकर नहीं सकते हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि नारों से रिहाई नहीं होती है. लोकतंत्र में नारा लगाना आंदोलन करना यह अलग बात है. जेल की सजा पूरी होने के बाद भी रिहाई नहीं होने पर आनंद मोहन ने कहा कि अब बाहर निकलने का मन करता है. जेल से बाहर आने के बाद समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. आनंद मोहन ने कहा कि मैनें सजा पूरी कर ली है. मैं पूर्व सांसद भी रहा हूं और लोकतंत्र के नियमों का मैं पालन करता हूं और विनम्रता पूर्वक मैं सजा काट रहा हूं. और सजा से अधिक समय काट रहा हूं, मुझे भरोसा है कि न्याय मिलेगा और मैं बाहर आऊंगा.

"मैनें सजा पूरी कर ली है. मैं पूर्व सांसद भी रहा हूं और लोकतंत्र के नियमों का मैं पालन करता हूं और विनम्रता पूर्वक मैं सजा काट रहा हूं, और सजा से अधिक समय काट रहा हूं, मुझे भरोसा है कि मुझे न्याय मिलेगा. मुख्यमंत्री होने के नाते नीतीश कुमार ने जब मन से रिहाई को लेकर बात कही है तो उम्मीद करता हूं कि अपनी बातों से वो मुकर नहीं सकते हैं, उम्मीद है मैं जल्द ही बाहर आउंगा, बाहर आने के बाद समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे"- आनंद मोहन, पूर्व सांसद

3 मई को होगी बेटे चेतन आनंद की शादीः वहीं, उन्होंने अपने बेटे चेतन आनंद के बारे में बताते हुए कहा कि 24 अप्रैल को उनकी सगाई है और 3 मई को शादी होगी. इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मैंने कल ही अपने बेटे को शॉपिंग के लिए बाहर भेज दिया है. वो शादी की तैयारी जोर शोर से कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बदलते जमाने में लोग लव मैरिज शादी ज्यादा पसंद करते हैं .लेकिन मेरी पुत्री सुरभि आनंद की शादी अरेंज मैरिज हुई और चेतन आनंद की शादी भी अरेंज मैरिज होगी. अपने माता-पिता का ख्याल करते हुए कर रहे हैं यह काफी खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि सुरभि की शादी समारोह को लेकर कई तरह के कयास लोगों के द्वारा लगाया जाए रहे थे कि सुरभि आनंद लव मैरिज शादी कर रही हैं या अरेंज मैरिज. ऐसे में आनंद मोहन ने खुलासा करते हुए कहा कि सुरभि आनंद की भी शादी 15 फरवरी को अरेंज मैरिज दोनों परिवार से सहमति के साथ हुई है.

'बेटी सुरभि को लेकर भ्रांतियां ना फैलाया जाए': आनंद मोहन ने कहा कि जिस तरह से सुरभि आनंद की शादी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर तमाम राजनीतिक दलों के द्वारा बेटी बहन मानकर आशीर्वाद और शुभकामना मिला. यह हमारे परिवार के लिए काफी खुशी की बात है और मैं उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं. सुरभि आनंद टॉप टेन में शुमार ब्राइटलैंड स्कूल और देश के नामचीन कॉलेज सिंबयासिस पुणे बीबीए एलएलबी की है. पहले दिल्ली और अब मेरे मुकदमे के कारण पटना हाईकोर्ट में एडवोकेट है. उन्होंने 2017 से राम जेठमलानी, पिंकी आनंद के साथ इंटर्नशिप की है, इसमें किसी प्रकार की कोई भ्रांतियां नहीं फैलाया जाए.


बाहुबली नेता आनंद मोहन

पटना: 90 के दशक के बाहुबली नेता आनंद मोहन 5 फरवरी को अपनी बेटी सुरभि आनंद की शादी में शामिल होने के लिए जेल से पैरोल पर बाहर आए हुए हैं. आज उनकी पैरोल समाप्त हो रही है. ऐसे में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बेटी की शादी में शामिल होने वाले सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया और जो लोग शादी में शामिल नहीं हो पाए, उनसे क्षमा भी मांगा. वहीं, इस मौके पर उन्होंने कहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से मेरी रिहाई को लेकर दृढ़ संकल्प से बोला है. ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि अब रिहाई में कोई बाधा नहीं आएगी.

ये भी पढ़ेंः Anand Mohan: पूर्व सांसद आनंद मोहन की पैरोल खत्म, आज लौटेंगे जेल

'मुझे भरोसा है कि न्याय मिलेगा' : पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते उन्होंने जब मन से रिहाई को लेकर बात कही है तो उम्मीद करता हूं कि अपनी बातों से मुकर नहीं सकते हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि नारों से रिहाई नहीं होती है. लोकतंत्र में नारा लगाना आंदोलन करना यह अलग बात है. जेल की सजा पूरी होने के बाद भी रिहाई नहीं होने पर आनंद मोहन ने कहा कि अब बाहर निकलने का मन करता है. जेल से बाहर आने के बाद समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. आनंद मोहन ने कहा कि मैनें सजा पूरी कर ली है. मैं पूर्व सांसद भी रहा हूं और लोकतंत्र के नियमों का मैं पालन करता हूं और विनम्रता पूर्वक मैं सजा काट रहा हूं. और सजा से अधिक समय काट रहा हूं, मुझे भरोसा है कि न्याय मिलेगा और मैं बाहर आऊंगा.

"मैनें सजा पूरी कर ली है. मैं पूर्व सांसद भी रहा हूं और लोकतंत्र के नियमों का मैं पालन करता हूं और विनम्रता पूर्वक मैं सजा काट रहा हूं, और सजा से अधिक समय काट रहा हूं, मुझे भरोसा है कि मुझे न्याय मिलेगा. मुख्यमंत्री होने के नाते नीतीश कुमार ने जब मन से रिहाई को लेकर बात कही है तो उम्मीद करता हूं कि अपनी बातों से वो मुकर नहीं सकते हैं, उम्मीद है मैं जल्द ही बाहर आउंगा, बाहर आने के बाद समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे"- आनंद मोहन, पूर्व सांसद

3 मई को होगी बेटे चेतन आनंद की शादीः वहीं, उन्होंने अपने बेटे चेतन आनंद के बारे में बताते हुए कहा कि 24 अप्रैल को उनकी सगाई है और 3 मई को शादी होगी. इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मैंने कल ही अपने बेटे को शॉपिंग के लिए बाहर भेज दिया है. वो शादी की तैयारी जोर शोर से कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बदलते जमाने में लोग लव मैरिज शादी ज्यादा पसंद करते हैं .लेकिन मेरी पुत्री सुरभि आनंद की शादी अरेंज मैरिज हुई और चेतन आनंद की शादी भी अरेंज मैरिज होगी. अपने माता-पिता का ख्याल करते हुए कर रहे हैं यह काफी खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि सुरभि की शादी समारोह को लेकर कई तरह के कयास लोगों के द्वारा लगाया जाए रहे थे कि सुरभि आनंद लव मैरिज शादी कर रही हैं या अरेंज मैरिज. ऐसे में आनंद मोहन ने खुलासा करते हुए कहा कि सुरभि आनंद की भी शादी 15 फरवरी को अरेंज मैरिज दोनों परिवार से सहमति के साथ हुई है.

'बेटी सुरभि को लेकर भ्रांतियां ना फैलाया जाए': आनंद मोहन ने कहा कि जिस तरह से सुरभि आनंद की शादी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर तमाम राजनीतिक दलों के द्वारा बेटी बहन मानकर आशीर्वाद और शुभकामना मिला. यह हमारे परिवार के लिए काफी खुशी की बात है और मैं उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं. सुरभि आनंद टॉप टेन में शुमार ब्राइटलैंड स्कूल और देश के नामचीन कॉलेज सिंबयासिस पुणे बीबीए एलएलबी की है. पहले दिल्ली और अब मेरे मुकदमे के कारण पटना हाईकोर्ट में एडवोकेट है. उन्होंने 2017 से राम जेठमलानी, पिंकी आनंद के साथ इंटर्नशिप की है, इसमें किसी प्रकार की कोई भ्रांतियां नहीं फैलाया जाए.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.