ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'ना हमको मुख्यमंत्री बनना है.. ना इनको प्रधानमंत्री बनना है', नीतीश के सामने बोले तेजस्वी - Central Investigation Agency raid on Lalu family

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पद छोड़ने और अपनी ताजपोशी को लेकर चल रहे कयासों के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि उनको सीएम पद की फिलहाल कोई लालसा नहीं है. विधानसभा में अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि उनको मुख्यमंत्री नहीं बनना है. उनको पद से नहीं लोगों के हित में काम करने से सरोकार है.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 7:32 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 8:08 PM IST

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटना: सोमवार को बिहार विधानसभा में पथ निर्माण विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान विभागीय मंत्री सह डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. ईडी-सीबीआई की कार्रवाई और तमिलनाडु फर्जी वीडियो मामले को लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश की. अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि उनको मुख्यमंत्री नहीं बनना है. तेजस्वी ने कहा कि न तो उनको मुख्यमंत्री बनना है और न ही सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनना है. हमलोग जहां हैं, वहां खुश हैं. हमारी कोशिश है कि सब लोग मिलजुलकर रहें लेकिन बीजेपी विपक्ष की एकजुटता से डर गई है.

ये भी पढ़ें: Land For Job Scam: बिल्ली की आवाज निकाल कर विरोधियों को चिढ़ाया, सातवें आसमान पर तेजस्वी का गुस्सा

"हम माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने सही समय पर सही निर्णय लिया है. पूरा देश इनको देख रहा है और बधाई दे रहा है कि आपने सही निर्णय लिया. हमलोगों की कोशिश है कि सब लोग मिलजुलकर रहें. ना हमको मुख्यमंत्री बनना है, ना इनको प्रधानमंत्री बनना है. हम जहां हैं, वहां खुश हैं. इनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं, उसकी खुशी है. हमलोगों को काम करने से मतलब है, जनता की समस्याओं को दूर करने से मतलब है"- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

सुशील मोदी पर बरसे तेजस्वी यादव: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह दिन भर एक ही बात बोलते रहते हैं. सुशील मोदी ने मिट्टी घोटाला को लेकर भी खूब हंगामा किया था, उसका क्या हुआ? कभी मेरे मॉल को लेकर गलत बयानबाजी करते हैं तो कभी कहते हैं कि मेरे घर से 600 करोड़ रुपये मिले हैं. बीजेपी के नेता मेरा चरित्र हनन करना चाहते हैं, मेरी छवि खराब करना चाहते हैं. ये लोग लोकसभा चुनाव 2024 के संभावित परिणाम से डर गए हैं.

'बिना मतलब के ईडी घर में बैठी रही': तेजस्वी यादव ने कहा कि जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है, बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से मुझे और मेरे परिवार को परेशान करने में लगी है. दिल्ली में जब मेरे घर पर छापा पड़ा था तो आधे घंटे में काम खत्म हो गया लेकिन देर रात तक ईडी के अधिकारी वहां बैठे रहे. डिप्टी सीएम ने कहा कि मैंने अफसर से कहा कि काम हो गया तो जाइये ना. तब अधिकारियों ने कहा कि जितनी देर तक मनीष सिसोदिया के घर रहे, उससे ज्यादा देर तक यहां बैठेंगे. जब ऊपर से फोन आएगा, तब चले जाएंगे.

'लालू का बेटा भी डरने वाला नहीं': तेजस्वी यादव ने कहा कि लगातार मेरे परिवार, बहनों और उनके ससुरालवालों को परेशान किया जा रहा है. अगर सबूत है तो कार्रवाई करेस कौन मना किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सामने हमारे नेता लालू यादव कभी नहीं झुके थे. मैं भी उन्हीं का बेटा हूं, लिहाजा मैं भी डरने वाला नहीं हूं. इतनी कम उम्र में ही मुझे बहुत कुछ का अनुभव हो गया है.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटना: सोमवार को बिहार विधानसभा में पथ निर्माण विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान विभागीय मंत्री सह डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. ईडी-सीबीआई की कार्रवाई और तमिलनाडु फर्जी वीडियो मामले को लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश की. अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि उनको मुख्यमंत्री नहीं बनना है. तेजस्वी ने कहा कि न तो उनको मुख्यमंत्री बनना है और न ही सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनना है. हमलोग जहां हैं, वहां खुश हैं. हमारी कोशिश है कि सब लोग मिलजुलकर रहें लेकिन बीजेपी विपक्ष की एकजुटता से डर गई है.

ये भी पढ़ें: Land For Job Scam: बिल्ली की आवाज निकाल कर विरोधियों को चिढ़ाया, सातवें आसमान पर तेजस्वी का गुस्सा

"हम माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने सही समय पर सही निर्णय लिया है. पूरा देश इनको देख रहा है और बधाई दे रहा है कि आपने सही निर्णय लिया. हमलोगों की कोशिश है कि सब लोग मिलजुलकर रहें. ना हमको मुख्यमंत्री बनना है, ना इनको प्रधानमंत्री बनना है. हम जहां हैं, वहां खुश हैं. इनके नेतृत्व में काम कर रहे हैं, उसकी खुशी है. हमलोगों को काम करने से मतलब है, जनता की समस्याओं को दूर करने से मतलब है"- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

सुशील मोदी पर बरसे तेजस्वी यादव: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह दिन भर एक ही बात बोलते रहते हैं. सुशील मोदी ने मिट्टी घोटाला को लेकर भी खूब हंगामा किया था, उसका क्या हुआ? कभी मेरे मॉल को लेकर गलत बयानबाजी करते हैं तो कभी कहते हैं कि मेरे घर से 600 करोड़ रुपये मिले हैं. बीजेपी के नेता मेरा चरित्र हनन करना चाहते हैं, मेरी छवि खराब करना चाहते हैं. ये लोग लोकसभा चुनाव 2024 के संभावित परिणाम से डर गए हैं.

'बिना मतलब के ईडी घर में बैठी रही': तेजस्वी यादव ने कहा कि जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है, बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से मुझे और मेरे परिवार को परेशान करने में लगी है. दिल्ली में जब मेरे घर पर छापा पड़ा था तो आधे घंटे में काम खत्म हो गया लेकिन देर रात तक ईडी के अधिकारी वहां बैठे रहे. डिप्टी सीएम ने कहा कि मैंने अफसर से कहा कि काम हो गया तो जाइये ना. तब अधिकारियों ने कहा कि जितनी देर तक मनीष सिसोदिया के घर रहे, उससे ज्यादा देर तक यहां बैठेंगे. जब ऊपर से फोन आएगा, तब चले जाएंगे.

'लालू का बेटा भी डरने वाला नहीं': तेजस्वी यादव ने कहा कि लगातार मेरे परिवार, बहनों और उनके ससुरालवालों को परेशान किया जा रहा है. अगर सबूत है तो कार्रवाई करेस कौन मना किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सामने हमारे नेता लालू यादव कभी नहीं झुके थे. मैं भी उन्हीं का बेटा हूं, लिहाजा मैं भी डरने वाला नहीं हूं. इतनी कम उम्र में ही मुझे बहुत कुछ का अनुभव हो गया है.

Last Updated : Mar 20, 2023, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.