पटनाः जिले के मनेर थानाक्षेत्र स्थित बलुआ गांव में शॉर्टसर्किट से झोपड़ी में आग लग गई. राजधानी पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के बलुआ तीनमूहानी के पास की है. जहां, इसकी चपेट में एक दुकान भी आ गई.
इस घटना में काफी नुकसान बताया जा रहा हैं. वहीं, घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बता दें कि सभी दुकान फिलहाल बंद हैं. इस दौरान बड़ी घटना होने से बच गई.
पीड़ित ने की मुआवजे की मांग
मनेर पुलिस समय रहते आग पर तो काबू पा लिया और एक बड़ी घटना होने से बच गई. वहीं, पीड़ित ने मनेर थाना में लिखित आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बातें सामने आ रही है.