ETV Bharat / state

अपनी तीसरी पत्नी को ढूंढ रहा है पटना का शैलेश...आपने देखा है क्या.. - दीदारगंज थाना क्षेत्र गौहरपुर

पटना में एक शख्स इधर-उधर भटक रहा है. उसके हाथ में उसकी तीसरी पत्नी की फोटो है. राहगीरों को व्यक्ति पत्नी (Husband Search Wife In Patna) की फोटो दिखाता है और पूछता है इसको देखा है कहीं? आखिर क्या है पूरा मामला जानिए..

Husband Wandering In Search Of Wife In Patna
Husband Wandering In Search Of Wife In Patna
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 4:43 PM IST

पटना: 6 महीने पहले पटना के शैलेश ने तीसरी शादी की थी. शैलेश अपनी जिंदगी से काफी खुश था लेकिन आज वह सड़कों पर भटक (Husband Wandering In Search Of Wife In Patna) रहा है. दरअसल तीसरी पत्नी ज्योति से मिले धोखे के बावजूद शैलेश सीने से उसकी फोटो लगाए सड़कों की खाक छान रहा है. सड़क से गुजरने वाले हर व्यक्ति से वह यही पूछता है क्या आपने मेरी पत्नी को कहीं देखा है?

पढ़ें- धोखा..! शादी के दो महीने के अंदर पत्नी आशिक के साथ हुई फरार, पति पीट रहा माथा

पत्नी को ढूंढ रहा पति: 6 महीने पूर्व दीदारगंज थाना क्षेत्र के गौहरपुर (Gauharpur of Didarganj police station area) निवासी 40 वर्षीय शैलेश बिहटा की ज्योति को दिल बैठा. दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली. शैलेश अपनी पत्नी के साथ प्यार भरी जिंदगी गुजार रहा था लेकिन 20 दिन पहले अचानक उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी. पति जब घर लौटा तो देखा कि पत्नी गायब है. शैलेश ने सोचा कि पत्नी आस-पास गई होगी लेकिन काफी देर होने के बाद भी वापस नहीं आई.

रुपये जेवर ले फरार हुई तीसरी पत्नी: शक होने पर शैलेश ने घर की तलाशी ली तो उसे पता चला कि उसकी जिंदगी भर की जमा पूंजी लेकर ज्योति फरार हो चुकी है. शैलेश को दौलत जाने का गम नहीं है, दुख तो उसे इस बात का है कि अब ज्योति उससे दूर हो गई है. पति यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रहा कि पत्नी ने इतना बड़ा धोखा दिया है. ज्योति की फोटो सीने से लगाए पति सड़कों की खाक छान रहा है. शैलेश का कहना है कि अगर आपको ज्योति मिले तो तुरंत मुझे खबर कीजिएगा.

'मुझे मेरी बीवी से मिला दो': शैलेश की पहले भी दो बार शादी हो चुकी थी लेकिन दोनों की मौत हो चुकी है. उसके बाद ज्योति शैलेश की जिंदगी में आई. दोनों का प्यार परवान चढ़ा और फिर कोर्ट मैरिज की गई थी लेकिन शैलेश को क्या पता था कि जिसे वह अपनी जिंदगी में ला रहा है वही उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगी.

"दिल के टुकड़े टुकड़े कर के ज्योति चली गयी. ज्योति से हम अभी भी प्यार करते हैं. अगर आप में से किसी को भी ज्योति मिले तो खबर कर दीजिएगा."- शैलेश कुमार, ज्योति का पति

पटना: 6 महीने पहले पटना के शैलेश ने तीसरी शादी की थी. शैलेश अपनी जिंदगी से काफी खुश था लेकिन आज वह सड़कों पर भटक (Husband Wandering In Search Of Wife In Patna) रहा है. दरअसल तीसरी पत्नी ज्योति से मिले धोखे के बावजूद शैलेश सीने से उसकी फोटो लगाए सड़कों की खाक छान रहा है. सड़क से गुजरने वाले हर व्यक्ति से वह यही पूछता है क्या आपने मेरी पत्नी को कहीं देखा है?

पढ़ें- धोखा..! शादी के दो महीने के अंदर पत्नी आशिक के साथ हुई फरार, पति पीट रहा माथा

पत्नी को ढूंढ रहा पति: 6 महीने पूर्व दीदारगंज थाना क्षेत्र के गौहरपुर (Gauharpur of Didarganj police station area) निवासी 40 वर्षीय शैलेश बिहटा की ज्योति को दिल बैठा. दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली. शैलेश अपनी पत्नी के साथ प्यार भरी जिंदगी गुजार रहा था लेकिन 20 दिन पहले अचानक उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी. पति जब घर लौटा तो देखा कि पत्नी गायब है. शैलेश ने सोचा कि पत्नी आस-पास गई होगी लेकिन काफी देर होने के बाद भी वापस नहीं आई.

रुपये जेवर ले फरार हुई तीसरी पत्नी: शक होने पर शैलेश ने घर की तलाशी ली तो उसे पता चला कि उसकी जिंदगी भर की जमा पूंजी लेकर ज्योति फरार हो चुकी है. शैलेश को दौलत जाने का गम नहीं है, दुख तो उसे इस बात का है कि अब ज्योति उससे दूर हो गई है. पति यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रहा कि पत्नी ने इतना बड़ा धोखा दिया है. ज्योति की फोटो सीने से लगाए पति सड़कों की खाक छान रहा है. शैलेश का कहना है कि अगर आपको ज्योति मिले तो तुरंत मुझे खबर कीजिएगा.

'मुझे मेरी बीवी से मिला दो': शैलेश की पहले भी दो बार शादी हो चुकी थी लेकिन दोनों की मौत हो चुकी है. उसके बाद ज्योति शैलेश की जिंदगी में आई. दोनों का प्यार परवान चढ़ा और फिर कोर्ट मैरिज की गई थी लेकिन शैलेश को क्या पता था कि जिसे वह अपनी जिंदगी में ला रहा है वही उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगी.

"दिल के टुकड़े टुकड़े कर के ज्योति चली गयी. ज्योति से हम अभी भी प्यार करते हैं. अगर आप में से किसी को भी ज्योति मिले तो खबर कर दीजिएगा."- शैलेश कुमार, ज्योति का पति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.