पटना: जिले के सोन नहर से एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालवानों ने महिला को मौत के घाट उतार दिया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गला घोंटकर हत्या
मृतका की भाभी प्रियंका देवी ने बताया कि पांच वर्ष पहले प्रियंका कुमारी की शादी बीबीपुर गांव निवासी ओमप्रकाश के साथ दान-दहेज देकर हुई थी. उसके कुछ दिनों के बाद सुसरालवाले बाइक की मांग करने लगे और प्रियंका को प्रताड़ित करने लगे. इसके बाद रिश्तेदारों के सहयोग से दहेज में बाइक देकर सुलह-समझौता कर लिया गया. इसी बीच प्रियंका ने एक बच्चे को जन्म दिया. ससुरालजन प्रियंका से फिर से दो लाख रुपये की मांग करने लगे.
मृतक के परजनों ने बीबीपुर जाकर समझाने की कोशिश की लेकिन वह जिद पर अड़े रहे. इस बात को लेकर ससुरालजन प्रियंका का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके साथ ही हत्या कर शव को छिपा दिया था. वहीं मृतका की भाभी ने आशंका जतायी है कि बच्चे की भी हत्या कर दी गई है, जिसका शव अभी तक नहीं मिल पाया है.
नहर से पाया गया शव
रानीतलाब थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सोन नहर से एक महिला का शव पाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही वह कागजी कार्रवाई कर रही थी. इसी बीच मृत महिला के परिजन शव को खोजते वहां पहुंच गए और शव को पहचान कर लिया.
परिजन ने बताया कि रक्षाबंधन की रात्रि बेटी की हत्या कर शव को छिपा दिया गया था. उस दिन से ही परिजन शव की खोज कर रहे थे. शव की पहचान गौरीचक थाना के बीबीपुर गांव निवासी ओम प्रकाश प्रसाद की पत्नी प्रियंका कुमारी के रूप में की गई है. वहीं मृतका के पिता दिनेश प्रसाद ने गौरीचक थाना में पति सहित आठ लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने का प्राथमिकी दर्ज कराया है.