पटना: राजधानी पटना (Patna) में पत्नी से विवाद के बाद पति ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. यह मामला बुद्धा कॉलोनी थाना (Buddha Colony Police Station) क्षेत्र के मंदिरी इलाके का है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:BIHAR : सड़क हादसे में 2 डॉक्टर समेत 7 लोगों की गई जान
मृतक का नाम अजीत बताया जा रहा है. वह बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के उत्तरी मंदिरी स्थित किराये के मकान में पत्नी और बच्चे के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि युवक ने पत्नी से विवाद के चलते ही अपनी जान दी है. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि एक युवक के फंदे से लटककर सुसाइड करने की सूचना मिली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक वैशाली जिले के राघोपुर का रहने वाला था. उसके माता-पिता बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर में रहते हैं. उन्हें इसकी सूचना दे दी गयी है. मृतक का एक छह साल का बच्चा है.
ये भी पढ़ें:Madhepura Crime News: दिनदहाड़े बदमाशों ने गल्ला व्यवसायी को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
मृतक एक निजी कंपनी में काम करता था. आत्महत्या करने से पहले उसने पत्नी से वीडियो कॉल पर बातचीत की थी. मिली जानकारी के अनुसार अजीत के माता-पिता संदलपुर में रहते थे लेकिन पत्नी के कहने पर ही वह अलग रहने लगा था. किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. मृतक के माता-पिता बेटे की मौत के लिए उसकी बहू को जिम्मेदार बता रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.