ETV Bharat / state

पटनाः शराबी पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की बेरहमी से की पिटाई - Naubatpur Police Head Emperor Deepak

प्रखंड प्रमुख उषा देवी ने बताया कि आरोपी रोज शराब पीकर आता और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. कई बार समझौता भी हुआ. लेकिन शराबी पति लगातार पत्नी को गाली गलौज और मारता पीटता था.

patna
patna
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 10:45 AM IST

पटनाः सरकार नारी सशक्तिकरण की बात करती है. महिला हिंसा को लेकर राज्य में सख्त कानून भी बन चुके हैं. इन सबके बावजूद लगातार महिला हिंसा देखने को मिल रही है. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना का है. जहां एक शराबी पति ने नशे की हालत में अवैध संबंध के शक को लेकर पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी.

शराबी पति ने पत्नी की बेरहमी से की पिटाई
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ीता का विवाह पूरे रीति रिवाज के साथ 20 वर्ष पहले आरोपी के साथ हुआ था. इस बीच इनके 7 बच्चे भी हुए. कुछ समय तक तो सब ठीक चलता रहा. लेकिन जब पीड़िता को पता चला कि पति शराबी है, तो परिवार में आये दिन झगड़ा होने लगा.

इसी दौरान बीती रात आरोपी शराब के नशे में धुत होकर घर आया और अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दिया. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए नौबतपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही नौबतपुर पुलिस ने आरोपी पति को तुरंत हिरासत में लेकर थाना लाई. जहां पर उससे पूछताछ की.

घायल महिला का चल रहा इलाज
वहीं, प्रखंड प्रमुख उषा देवी ने बताया कि आरोपी रोज शराब पीकर आता और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. कई बार समझौता भी हुआ. लेकिन शराबी पति लगातार पत्नी को गाली गलौज और मारता पीटता था. मंगलवार को भी यही मामला हुआ, तो पुलिस को सूचना दी गई. तब जाकर पुलिस ने आरोपी को थाना ले गई. हालांकि, महिला काफी जख्मी थी. जिसका पटना में इलाज चल रहा है. वही रेफरल अस्पताल की डॉक्टर चंद्रप्रभा ने बताया कि महिला काफी जख्मी स्थिति में आई थी. उसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है.

आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में
वहीं, इस पूरे मामले पर नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. अभी तक पीड़ित महिला की तरफ से लिखित आवेदन नहीं आया है. आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पटनाः सरकार नारी सशक्तिकरण की बात करती है. महिला हिंसा को लेकर राज्य में सख्त कानून भी बन चुके हैं. इन सबके बावजूद लगातार महिला हिंसा देखने को मिल रही है. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना का है. जहां एक शराबी पति ने नशे की हालत में अवैध संबंध के शक को लेकर पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी.

शराबी पति ने पत्नी की बेरहमी से की पिटाई
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ीता का विवाह पूरे रीति रिवाज के साथ 20 वर्ष पहले आरोपी के साथ हुआ था. इस बीच इनके 7 बच्चे भी हुए. कुछ समय तक तो सब ठीक चलता रहा. लेकिन जब पीड़िता को पता चला कि पति शराबी है, तो परिवार में आये दिन झगड़ा होने लगा.

इसी दौरान बीती रात आरोपी शराब के नशे में धुत होकर घर आया और अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दिया. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए नौबतपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही नौबतपुर पुलिस ने आरोपी पति को तुरंत हिरासत में लेकर थाना लाई. जहां पर उससे पूछताछ की.

घायल महिला का चल रहा इलाज
वहीं, प्रखंड प्रमुख उषा देवी ने बताया कि आरोपी रोज शराब पीकर आता और अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. कई बार समझौता भी हुआ. लेकिन शराबी पति लगातार पत्नी को गाली गलौज और मारता पीटता था. मंगलवार को भी यही मामला हुआ, तो पुलिस को सूचना दी गई. तब जाकर पुलिस ने आरोपी को थाना ले गई. हालांकि, महिला काफी जख्मी थी. जिसका पटना में इलाज चल रहा है. वही रेफरल अस्पताल की डॉक्टर चंद्रप्रभा ने बताया कि महिला काफी जख्मी स्थिति में आई थी. उसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है.

आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में
वहीं, इस पूरे मामले पर नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. अभी तक पीड़ित महिला की तरफ से लिखित आवेदन नहीं आया है. आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.