ETV Bharat / state

पानी-पानी जिंदगानी! कंधे पर बाइक... हर तरफ सैलाब... सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद

गंगा और पुनपुन नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के चलते पटना से सटे दनियावां और फतुहा के नीचले इलाके में पानी घुस गया है. वहीं सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में बाढ़ का कहर
पटना में बाढ़ का कहर
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 1:51 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 2:37 PM IST

पटना: बिहार में बाढ़ ( Flood In Bihar ) का कहर उत्तर बिहार के साथ-साथ पटना ( Patna ) जिले में भी देखने को मिल रहा है. गंगा ( Ganga ) और पुनपुन नदी ( Punpun River ) के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण फतुहा और दनियावां के नीचले इलाके में पानी घुस गया है. जिसके चलते सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो गया है.

ये भी पढ़ें:धनरूआ में जलप्रलय: 6 तटबंध टूटने से सैकड़ों गांव प्रभावित, 1500 एकड़ में लगी फसल बर्बाद

बीती रात से फल्गु नदी की सहायक नदियों का जल स्तर बढ़ता जा रहा है. जिससे दनियावां प्रखंड के एरई-बेरमा गांव के बांध पर पानी ओभर फ्लो होने लगा है. जिसे ग्रामीण अपने स्तर से बचाव कार्य में जुट गये हैं, लेकिन पानी की तेज रफ्तार के कारण कई जगह पर बांध टूट गया है.

देखें ये वीडियो

बांध टूटने से बेरमा गांव के अलावा, मैरवा, एरई, नियामतपुर, सरथुआ और फतुहां प्रखंड के दौलतपुर गांव के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. गांव के गलियों और सड़कों पर दो फिट से ज्यादा पानी पहुंच चुका है. दनियावां प्रखंड के ब्रह्म स्थान के पास एनएच 30ए पर पानी चढ़ने के कगार पर है.

क्षेत्र में पानी फैलने के कारण दनियावां प्रखंड और फतुहा प्रखंड के दर्जनों गांव के हजारों एकड़ में लगे धान की फसल डूब चुका है, जो किसान रोपनी के लिए बिचड़ा खेत मे रखे हुए थे. उनका बिचड़ा भी बह गया है. सबसे ज्यादा परेशानी मवेशियों को हो रही है. पशु मालिक मजबूरी में अपने मवेशी को पानी मे रखे हुए है. खेत से लेकर घर तक पानी आ जाने से लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाने को मजबूर है.

ये भी पढ़ें:LIVE VIDEO: बिना बारिश अचानक फल्गु नदी में आया सैलाब, आसपास के लोग हैरान

पटना: बिहार में बाढ़ ( Flood In Bihar ) का कहर उत्तर बिहार के साथ-साथ पटना ( Patna ) जिले में भी देखने को मिल रहा है. गंगा ( Ganga ) और पुनपुन नदी ( Punpun River ) के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण फतुहा और दनियावां के नीचले इलाके में पानी घुस गया है. जिसके चलते सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो गया है.

ये भी पढ़ें:धनरूआ में जलप्रलय: 6 तटबंध टूटने से सैकड़ों गांव प्रभावित, 1500 एकड़ में लगी फसल बर्बाद

बीती रात से फल्गु नदी की सहायक नदियों का जल स्तर बढ़ता जा रहा है. जिससे दनियावां प्रखंड के एरई-बेरमा गांव के बांध पर पानी ओभर फ्लो होने लगा है. जिसे ग्रामीण अपने स्तर से बचाव कार्य में जुट गये हैं, लेकिन पानी की तेज रफ्तार के कारण कई जगह पर बांध टूट गया है.

देखें ये वीडियो

बांध टूटने से बेरमा गांव के अलावा, मैरवा, एरई, नियामतपुर, सरथुआ और फतुहां प्रखंड के दौलतपुर गांव के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. गांव के गलियों और सड़कों पर दो फिट से ज्यादा पानी पहुंच चुका है. दनियावां प्रखंड के ब्रह्म स्थान के पास एनएच 30ए पर पानी चढ़ने के कगार पर है.

क्षेत्र में पानी फैलने के कारण दनियावां प्रखंड और फतुहा प्रखंड के दर्जनों गांव के हजारों एकड़ में लगे धान की फसल डूब चुका है, जो किसान रोपनी के लिए बिचड़ा खेत मे रखे हुए थे. उनका बिचड़ा भी बह गया है. सबसे ज्यादा परेशानी मवेशियों को हो रही है. पशु मालिक मजबूरी में अपने मवेशी को पानी मे रखे हुए है. खेत से लेकर घर तक पानी आ जाने से लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाने को मजबूर है.

ये भी पढ़ें:LIVE VIDEO: बिना बारिश अचानक फल्गु नदी में आया सैलाब, आसपास के लोग हैरान

Last Updated : Aug 2, 2021, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.