ETV Bharat / state

Corona Vaccination: मोतिहारी के दो और क्षेत्रों में 100% वैक्सीनेशन - health minister bihar

बिहार में वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर लोगों के अंदर जागरूकता आई है. रक्सौल (Raxaul) राज्य का पहला नगर परिषद क्षेत्र है. जहां 18 प्लस के लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हुआ है.

raw
raw
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 9:09 PM IST

पटना: बिहार में वैक्सीनेशन (Vaccination in Bihar) को लेकर लोगों के अंदर जागरूकता आई है. 18 साल से ज्यादा उम्र के युवा बड़ी संख्या में कोरोना (Corona) टीकाकरण में आगे आ रहे हैं. रक्सौल (Raxaul) राज्य का पहला नगर परिषद क्षेत्र है. जहां 18 प्लस के लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हुआ है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा कि राज्य में संक्रमण दर जहां लगातार कम होती जा रही है. वहींं, टीकाकरण में भी तेजी आयी है.

ये भी पढ़ें- मिसाल! 100 फीसदी वैक्सीनेशन करने वाला पहला प्रखंड बना बनकटवा, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई

''मोतिहारी जिले में मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र में पीपराकोठी प्रखंड और रक्सौल विधानसभा क्षेत्र में रक्सौल नगर परिषद में 18 प्लस वाले लोगों ने शत-प्रतिशत टीके लगवाकर राज्य के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए न सिर्फ प्रेरित किया है, बल्कि वैक्सीनेशन महाभियान को गति देने का काम किया है.''- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय

'टीका एक्सप्रेस के जरिए वैक्सीनेशन'
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर टीकाकरण की न सिर्फ गति बढ़ायी गई है, बल्कि वैक्सीनेशन सेंटर्स भी बढ़ाये गये हैं. साथ ही टीका एक्सप्रेस भी चलाए जा रहे हैं, ताकि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी लाभार्थी सुलभ तरीके से कोरोना का टीका लगवा सकें.

'स्वास्थ्य केंद्रों को किया जा रहा सुदृढ़'
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मौजूदा संकट और आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम कर रहा है. राजधानी समेत राज्य के विभिन्न मेडिकल काॅलेज सह अस्पतालों समेत अन्य अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर न सिर्फ आधारभूत संरचना विकसित कर रहा है, बल्कि लोगों को बेहतर और त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों को पहले से और सुदृढ़ किया जा रहा है.

'टीकाकरण के लक्ष्य को करेंगे पूरा'
साथ ही 6 माह में 6 करोड़ लोगों को टीकाकृत करने की सरकार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार से विभाग को अपेक्षित सहयोग भी मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Mega Vaccination Campaign: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का दावा- 'लक्ष्य की ओर बढ़ रहा अभियान'

बता दें कि एक सप्ताह पहले भी मोतिहारी जिले के ही बनकटवा प्रखंड में 18 प्लस के लाभार्थियों ने शत-प्रतिशत टीके लगवाये थे. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री ने दोनों क्षेत्रों के 18 प्लस के लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनता के सहयोग और संकल्प से राज्य सरकार वैक्सीनेशन के अपने लक्ष्य को अवश्य पूरा करेगी.

पटना: बिहार में वैक्सीनेशन (Vaccination in Bihar) को लेकर लोगों के अंदर जागरूकता आई है. 18 साल से ज्यादा उम्र के युवा बड़ी संख्या में कोरोना (Corona) टीकाकरण में आगे आ रहे हैं. रक्सौल (Raxaul) राज्य का पहला नगर परिषद क्षेत्र है. जहां 18 प्लस के लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हुआ है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा कि राज्य में संक्रमण दर जहां लगातार कम होती जा रही है. वहींं, टीकाकरण में भी तेजी आयी है.

ये भी पढ़ें- मिसाल! 100 फीसदी वैक्सीनेशन करने वाला पहला प्रखंड बना बनकटवा, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई

''मोतिहारी जिले में मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र में पीपराकोठी प्रखंड और रक्सौल विधानसभा क्षेत्र में रक्सौल नगर परिषद में 18 प्लस वाले लोगों ने शत-प्रतिशत टीके लगवाकर राज्य के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए न सिर्फ प्रेरित किया है, बल्कि वैक्सीनेशन महाभियान को गति देने का काम किया है.''- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय

'टीका एक्सप्रेस के जरिए वैक्सीनेशन'
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर टीकाकरण की न सिर्फ गति बढ़ायी गई है, बल्कि वैक्सीनेशन सेंटर्स भी बढ़ाये गये हैं. साथ ही टीका एक्सप्रेस भी चलाए जा रहे हैं, ताकि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी लाभार्थी सुलभ तरीके से कोरोना का टीका लगवा सकें.

'स्वास्थ्य केंद्रों को किया जा रहा सुदृढ़'
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मौजूदा संकट और आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम कर रहा है. राजधानी समेत राज्य के विभिन्न मेडिकल काॅलेज सह अस्पतालों समेत अन्य अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर न सिर्फ आधारभूत संरचना विकसित कर रहा है, बल्कि लोगों को बेहतर और त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों को पहले से और सुदृढ़ किया जा रहा है.

'टीकाकरण के लक्ष्य को करेंगे पूरा'
साथ ही 6 माह में 6 करोड़ लोगों को टीकाकृत करने की सरकार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार से विभाग को अपेक्षित सहयोग भी मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Mega Vaccination Campaign: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का दावा- 'लक्ष्य की ओर बढ़ रहा अभियान'

बता दें कि एक सप्ताह पहले भी मोतिहारी जिले के ही बनकटवा प्रखंड में 18 प्लस के लाभार्थियों ने शत-प्रतिशत टीके लगवाये थे. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री ने दोनों क्षेत्रों के 18 प्लस के लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनता के सहयोग और संकल्प से राज्य सरकार वैक्सीनेशन के अपने लक्ष्य को अवश्य पूरा करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.