पटना: नागरिकता कानून और और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को लेकर बिहार में लेफ्ट और सहयोगी पार्टियां मिलकर मानव श्रंखला बनाने जा रही है. आज पटना के बुद्धा स्मृति पार्क से गांधी मैदान तक दोपहर 1 बजे के बाद इस मनाव कतार को बनाया जाएगा.
वामदलों ने सीएम नीतीश कुमार की चुप्पी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता उनसे जवाब मांग रही है. वो एनआरसी के खिलाफ हैं और सीएए का समर्थन कर रहे हैं. दूसरी ओर एनपीआर पर उन्होंने चुप्पी साध रखी है. जनता जानना चाहती है कि आखिर उन्होंने संसद में सीएए का समर्थन क्यों किया?
सत्याग्रह पर बैठेंगे वामदल
25 जनवरी को बनने वाली मानव श्रंखला के बाद वामदलों की ओर से सभी जगह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाने के साथ संविधान की शपथ लेने का आह्वान किया गया है. इसके बाद 30 जनवरी को सत्याग्रह का कार्यक्रम होगा. ये सत्याग्रह सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर किया जाएगा.
बिहार में मानव श्रृंखला का दौर
बिहार में मानव श्रृंखला का दौर शुरू हो गया है. बिहार में इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने बाल विवाह, दहेज प्रथा और शराबबंदी उन्मूलन जैसी कुरीतियों के खिलाफ और जल जीवन हरियाली योजना के समर्थन में मानव श्रृंखला का आयोजन किया. वहीं, रालसोपा ने 'शिक्षा का अधिकार इसलिए मानव कतार' नारे के साथ मानव श्रृंखला का आयोजन किया. अब वामदलों ने भी आज ह्यूमेन चेन का आयोजन किया है.