पटना: बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए प्रकरण के बाद सियासत शुरू हो गई है. विपक्ष इसके लिए सत्ता पक्ष को जिम्मेदार ठहरा रहा है. वहीं सत्ता पक्ष इसके लिए विपक्ष को कसूरवार बता रहा है. इसी कड़ी में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने विधानसभा मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे विपक्ष की एक साजिश बताया.
ये भी पढ़ें... बोले NDA नेता- RJD कार्यकर्ता दिखा रहे अपना संस्कार
'जिस तरह से सड़क से लेकर सदन तक विपक्ष ने हंगामा किया, जो माहौल बनाया निश्चित तौर पर यह विपक्ष की एक साजिश है. जिस तरह राजद के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर तांडव मचाया, दूसरे तरफ सदन में विधयांको ने उधम मचाया है. इससे विपक्ष की मंशा साफ दिख गयी है. कहां तक जायज है कि सरकार जो बिल ला रही है, इसका विरोध इस तरीके से किया जाए. विरोध करने का तारीका गलत था. इसीलिए सरकार को सदन में इस तरह पेश आना पड़ा है'. - हम प्रवक्ता, दानिश रिजवान
ये भी पढ़ें... RJD के हंगामा को लेकर प्रशासन सख्त, तेज-तेजस्वी समेत 3000 पर FIR दर्ज
विपक्ष के साजिश की होनी चाहिए जांच
दानिश रिजवान ने कहा कि निश्चित तौर पर विपक्ष की इस साजिश की जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिये. मंगलवार को जिस तरह सड़क पर राजद के कार्यकर्ताओं ने किया है, ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना के लिए दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए. हमारा कानून कतई नहीं कहता कि सड़क पर आंदोलन के दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी करें.