ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव से पहले जब्त की गई 927 कार्टन अंग्रेजी शराब, ट्रक में भूसे के बीच रख कर ला रहे थे तस्कर - पटना में शराब की खेप

पंचायच चुनाव का बिगुल बजते ही शराबबंदी वाले प्रदेश में सैकड़ों कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की जाने लगी है. ताजा मामला राजधानी पटना का है. गुप्त सूचना के आधार पर अगमकुआं पुलिस ने 927 कार्टन शराब बरामद की.

पटना
पटना
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 5:12 PM IST

पटनाः बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) होनेवाले हैं. उससे ठीक पहले राजधानी पटना (Liquor Recovered in Patna) में 927 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरोमाइल स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक की तलाशी में यह बड़ी खेप पकड़ी गई है. शनिवार को अगमकुआं थाने की पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक की जांच कर शराब की बरामदगी की.

यह भी पढ़ें- बड़ी कार्रवाई: ट्रक और कार से 50 लाख की शराब जब्त, पंचायत चुनाव में खपाने की थी तैयारी

पुलिस ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि ट्रक में भूसा भरकर लाया जा रहा था. भूसे की ही बीच में शराब के कार्टन छुपा कर रखे गए थे. शराब सोनीपथ से लायी जा रही थी. शराब को गुवाहाटी डिलीवर करना था.

देखें वीडियो

बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव होने हैं. पुलिस को शक है कि तस्कर बिहार में कहीं शराब की डिलीवरी करने वाले थे. पंचायत चुनाव में खपाने के लिए भी इतनी बड़ी मात्रा में शराब को भूसे के अंदर छुपा के लाया जा रहा होगा.

'गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है. इसमें 927 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जो कि हरियाणा से लाई जा रही थी. वहीं जब्त शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी जा रही है. फिलहाल पुलिस द्वारा ट्रक चालक और खलासी से कड़ी पूछताछ की जा रही है और इस शराब कारोबार में जुटे अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है.' -दीपक कुमार, इंस्पेक्टर, उत्पाद विभाग

नोट- यदि आपके शहर या इलाके में अवैध शराब की तस्करी या शराब पार्टी संबंधित किसी प्रकार की कोई भी सूचना मिलती है, तो आप इस टोल फ्री नंबर- 15545 पर सूचना दें सकते है. सूचना मिलते ही विभाग के माध्यम से समस्त कार्रवाई की जाएगी.

पटनाः बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) होनेवाले हैं. उससे ठीक पहले राजधानी पटना (Liquor Recovered in Patna) में 927 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरोमाइल स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक की तलाशी में यह बड़ी खेप पकड़ी गई है. शनिवार को अगमकुआं थाने की पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक की जांच कर शराब की बरामदगी की.

यह भी पढ़ें- बड़ी कार्रवाई: ट्रक और कार से 50 लाख की शराब जब्त, पंचायत चुनाव में खपाने की थी तैयारी

पुलिस ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि ट्रक में भूसा भरकर लाया जा रहा था. भूसे की ही बीच में शराब के कार्टन छुपा कर रखे गए थे. शराब सोनीपथ से लायी जा रही थी. शराब को गुवाहाटी डिलीवर करना था.

देखें वीडियो

बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव होने हैं. पुलिस को शक है कि तस्कर बिहार में कहीं शराब की डिलीवरी करने वाले थे. पंचायत चुनाव में खपाने के लिए भी इतनी बड़ी मात्रा में शराब को भूसे के अंदर छुपा के लाया जा रहा होगा.

'गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है. इसमें 927 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जो कि हरियाणा से लाई जा रही थी. वहीं जब्त शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी जा रही है. फिलहाल पुलिस द्वारा ट्रक चालक और खलासी से कड़ी पूछताछ की जा रही है और इस शराब कारोबार में जुटे अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है.' -दीपक कुमार, इंस्पेक्टर, उत्पाद विभाग

नोट- यदि आपके शहर या इलाके में अवैध शराब की तस्करी या शराब पार्टी संबंधित किसी प्रकार की कोई भी सूचना मिलती है, तो आप इस टोल फ्री नंबर- 15545 पर सूचना दें सकते है. सूचना मिलते ही विभाग के माध्यम से समस्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.