पटना: राजधानी में एक मकान में भीषण आग लग गई. मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू करबिगहिया इलाके का है. इसमें घर मे रखी लाखों की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी.
काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
मिली जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लगी. देखते ही देखते घर में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया. घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
![short circuit in patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10370122_pic.jpg)
ये भी पढ़े: बिजली विभाग के ऊपर बकाए धनराशि को लेकर पटना हाईकोर्ट की सुनवाई, जारी किया निर्देश
मौर्यालोक काम्प्लेक्स में लगी थी आग
घटना में घर के सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं. गौरतलब है कि दो दिन पहले भी पटना के मौर्यालोक काम्प्लेक्स में आग लग गई थी. मौर्या लोक में लगी आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू हो पाया था.