पटना: दानापुर के बस स्टैण्ड में स्थित होटल में दुकानदार ने तोड़फोड़ कर मालिक और उसके भाई को चाकू गोदकर घायल कर दिया. घायल अवस्था में होटल मालिक और उसके भाई को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घायल होटल मालिक का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
चाकू से किया हमला
घायल होटल मालिक दीपक ने बताया कि बगल के दुकानदार मनोज कुमार शराब के नशे में होटल पर आया और चिकन मांगने लगा. हमने बताया कि हम चिकेन नहीं बेचते. तो गाली-गलौज करते हुए चाकू से मुझे और मेरे भाई पिंकू को मार कर जख्मी कर दिया और होटल के काउंटर पर रखे सामान को फेंक दिया. इसकी सूचना थाने में देने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की. शराबी मनोज से दोनों भाई सहमें हैं.
ये भी पढ़ें- सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के शादी में किया हंगामा, चाकू से किया हमला
वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष अजित साहा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.