पटनाः प्यार और मोहब्बत के नाम पर एक युवक के द्वारा युवती के साथ ब्लैकमेल कर 6 सालों तक शारीरिक शोषण (Physical Torture) करने का मामला सामने आया है. मामला सामने तब आया जब युवती ने मसौढ़ी थाने में इसकी शिकायत की. पीड़िता ने नवादा जिले के एक युवक पर आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें- शर्मनाक : मुंह पर स्प्रे कर युवती को किया अगवा, पांच दरिंदों ने की हैवानियत
पीड़िता ने बताया कि वह अपने नाना-नानी के साथ रहती है. उसने बताया कि आज से करीब 6 साल पहले जब वह अपनी नानी का इलाज करवाने के लिए पटना माहवारी आरोग्य संस्थान आई थी. जहां अस्पताल में काम करने वाले नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र निवासी एक युवक से उसकी मुलाकात हुई.
पीड़िता ने बताया कि वह युवक एक स्वास्थ्यकर्मी होने के नाते पहले तो नानी की खूब देखरेख करता था. फिर उसकी नानी की खून की जरूरत पड़ी तब उस स्वास्थ्यकर्मी ने कहा कि चलिए खून की व्यवस्था करते हैं. उसके बाद वह मुझे एक घर में ले गया और चाय और पानी पिलाया. शायद चाय में कुछ मिलाया गया था, जिस कारण से मुझे चक्कर आने लगा और मैं बेहोश हो गई.
इसे भी पढ़ें- जिस लड़की से करना चाहता था शादी, दोस्तों के संग मिलकर उसी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म
पीड़िता ने बताया कि बेहोशी की हालत में ही उसने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया और इसका वीडियो भी बना लिया. बाद में वह उस वीडियो के जरिए लगातार 6 सालों तक यौन शोषण करता रहा. उसने बताया कि मैं कई बार इसकी शिकायत करने की बात कही लेकिन उसने शादी करने का आश्वासन दिया. लेकिन अब पता चला है कि उसकी शादी कहीं दूसरी जगह तय हुई है. अब जब उससे शादी की बात करती हूं तो वह मारपीट और जान से मारने की धमकी देता है. अब वह न्याय की गुहार लगा रही है.
इस मामले पर मसौढ़ी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि युवती के बयान पर नवादा जिला निवासी आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.