पटना: अब हर महीने के पहले मंगलवार को जल जीवन हरियाली अभियान की जागरुकता के लिए राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में परीचर्चा की जाएगी. बताया जा रहा है कि पंचायत स्तर तक इस पर चर्चा आयोजित की जाएगी.
कविता के माध्यम से किया जागरूक
बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को पटना के अधिवेशन भवन में हुई. मौके पर गृह सचिव आमिर सुबहानी भी मौजूद रहे. जहां,उन्होंने कविता के माध्यम से अभियान के बारे में जानकारी दी. पटनावासियों पर सीधा कटाक्ष करते हुए उन्होंने कविता में कहा कि एक ओर जहां खेतों में पानी नदारद है. वहीं, पटना जैसे शहर में जल जमाव की भीषण समस्या उत्पन्न हो गई है. बता दें कि सुभानी जब यह कविता पाठ कर रहे थे तब मंच पर मुख्य सचिव और विकास आयुक्त सहित कई विभागों के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे.
तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा हॉल
वहीं, अधिवेशन भवन में सचिवालय कर्मियों के सामने जब आमिर सुबहानी ने यह कविता प्रस्तुत की तब पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. गृह सचिव का साफ तौर से कहा कि जब तक हम पानी और पेड़ से खुद को नहीं जोड़ सकेंगे तब तक यह अभियान सफल नहीं हो सकेगा.