ETV Bharat / state

LIVE: राष्ट्रीय कार्यकारिणी में BJP का संकल्प- 2024 में फिर PM उम्मीदवार होंगे मोदी, 2025 में JDU संग लड़ेंगे चुनाव - National Executive meeting of BJP United Front

गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) भाजपा संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान 2024 में नरेंद्र मोदी को ही पीएम उम्मीदवार होने का संकल्प लिया. बता दें कि 2014 में नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने की मांग पहली बार बिहार से ही उठी थी.

गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 4:16 PM IST

Updated : Jul 31, 2022, 8:38 PM IST

पटना: बीजेपी के सभी मोर्चे के बैठक (National Executive meeting of BJP United Front) में अमित शाह ने कार्यकर्ताओं संग पटना में संकल्प लिया कि 2024 में भी नरेंद्र मोदी ही बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर ताजपोशी के लिए मैदान में होंगे. इस संबंध में गृह मंत्री व पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पटना में देशभर से आए पार्टी कार्यकर्ताओं संग संकल्प लिया है. साथ ही 2025 में विधानसभा चुनाव भी जेडीयू गठबंधन के साथ ही लड़ेंगे.

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के संयुक्त मोर्चा में शामिल गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं ने कार्यकर्ताओं को मिशन 2024-2025 पर जुट जाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सभी फ्रंटल आर्गेनाइजेशन से अपील की कि पिछले दो दिनों में राज्य के 200 विधानसभा क्षेत्रों से आए फीडबैक को गंभीरता से लेते हुए आगे की तैयारी शुरू कर दें. गृह मंत्री शाह ने कहा कि देश की सुरक्षा ही भाजपा का टारगेट है. भ्रष्टाचार और ढोंग करने का समय चला गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए अटूट है. इस पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

भाजपा संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचे हुए हैं. ज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत कर रहे थे. जेपी नड्डा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. इससे पहले पटना आगमन पर उनका एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान महिला कार्यकर्ता भी मौजूद दिखीं. अमित शाह को एयरपोर्ट आए बाहर आते ही पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया. भाजयुमो सहित पार्टी के विभिन्न प्रकोस्ट के कार्यकर्ता ने अपने-अपने तरह से स्वागत की तैयारी की थी. बैंड बाजे और गाजे बाजे के साथ पटना जिले के विभिन्न प्रखण्ड से बीजेपी के कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें-बिहार दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, BJP राष्ट्रीय कार्यसमिति की संयुक्त बैठक में होंगे शामिल

गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए एयरपोर्ट आए कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया. अमित शाह पटना एयरपोर्ट से सीधे होटल मौर्या के लिए रवाना हो गए. पटना एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में आए कार्यकर्ताओं ने उनको एयरपोर्ट के निकास द्वार पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ता तिरंगा झंडा लिए हुए और राष्ट्र धुन पर नाचते भी नजर आए. आपको बता दें कि कार्यकर्ताओं में अमित शाह के आगमन को लेकर काफी उत्साह देखा गया और उनके स्वागत की तैयारी बहुत पहले से ही की जा रही थी.

पटना एयरपोर्ट पर गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करने आये बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है वास्तव में अमित शाह ने पूरे राष्ट्र को मजबूत करने का काम किया है. जिस तरह से आज कार्यकर्ताओं के ही कार्यक्रम में सम्मिलित होने आ रहे हैं निश्चित तौर पर कार्यकर्ताओं में इसको लेकर काफी उत्साह है. जब उनसे पूछा गया कि क्या बीजेपी चुनावी मोड में आ गई है? तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जो हमेशा चुनावी मोड़ में रहती है.

वहीं, अमित शाह के स्वागत को लेकर के एयरपोर्ट के बाहर सड़क पर हजारों की तादाद में कतार बद्ध तरीके से बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इन कतार बाद कार्यकर्ताओं के बीच में एक टोली उन खिलाड़ियों की भी थी जिन्होंने हाल ही में फिलीपींस में हुए वर्ल्ड अर्निश चैंपियनशिप 2022 में देश के लिए ब्रोंज पदक जीतकर आए हैं. 1 सप्ताह पहले ही इन लोगों ने फिलीपींस में ब्रोंज पदक जीतकर देश और बिहार का मान सम्मान बढ़ाया है.

पटना एयरपोर्ट पर अमित शाह का जोरदार स्वागत

फिलीपींस में वर्ल्ड अर्निश चैंपियनशिप 2022 खेलने गई टीम के कोच भोला कुमार थापा ने बताया कि टीम ने फिलीपींस में काफी बढ़िया खेला. लेकिन खिलाड़ी गोल्ड से चूक गए. टीम ने वहां ब्रोंज मेडल जीता. टीम का इस बार सी गेम्स के लिए सिलेक्शन हो गया है और इस बार टीम का प्रयास रहेगा कि देश के लिए गोल्ड मेडल जीता जाए. उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए और खेल के उत्थान के लिए कई कार्य कर रही है, ऐसे में गृह मंत्री के स्वागत के लिए खिलाड़ी हाथों में फूल लिए खड़े हैं.

बता दें कि इसके पहले नड्डा ने राज्य में नव स्थापित 16 कार्यालयों का उद्घाटन किया. शनिवार को नड्डा के नेतृत्व में एक रोड शो भी हुआ था. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस अपनी करनी से हाशिए पर है. वंशवाद और परिवारवाद की समाप्ति का समय आ गया है.

फिलीपींस में हुए वर्ल्ड अर्निश चैंपियनशिप 2022 के खिलाड़ी शाह से मिलने पहुंचे

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय कार्यसमिति की संयुक्त बैठक में बोले जेपी नड्डा- 'BJP ने गांधी की कल्पना को धरती पर उतारा'

पटना: बीजेपी के सभी मोर्चे के बैठक (National Executive meeting of BJP United Front) में अमित शाह ने कार्यकर्ताओं संग पटना में संकल्प लिया कि 2024 में भी नरेंद्र मोदी ही बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर ताजपोशी के लिए मैदान में होंगे. इस संबंध में गृह मंत्री व पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पटना में देशभर से आए पार्टी कार्यकर्ताओं संग संकल्प लिया है. साथ ही 2025 में विधानसभा चुनाव भी जेडीयू गठबंधन के साथ ही लड़ेंगे.

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के संयुक्त मोर्चा में शामिल गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं ने कार्यकर्ताओं को मिशन 2024-2025 पर जुट जाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सभी फ्रंटल आर्गेनाइजेशन से अपील की कि पिछले दो दिनों में राज्य के 200 विधानसभा क्षेत्रों से आए फीडबैक को गंभीरता से लेते हुए आगे की तैयारी शुरू कर दें. गृह मंत्री शाह ने कहा कि देश की सुरक्षा ही भाजपा का टारगेट है. भ्रष्टाचार और ढोंग करने का समय चला गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए अटूट है. इस पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

भाजपा संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचे हुए हैं. ज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत कर रहे थे. जेपी नड्डा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. इससे पहले पटना आगमन पर उनका एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान महिला कार्यकर्ता भी मौजूद दिखीं. अमित शाह को एयरपोर्ट आए बाहर आते ही पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया. भाजयुमो सहित पार्टी के विभिन्न प्रकोस्ट के कार्यकर्ता ने अपने-अपने तरह से स्वागत की तैयारी की थी. बैंड बाजे और गाजे बाजे के साथ पटना जिले के विभिन्न प्रखण्ड से बीजेपी के कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें-बिहार दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, BJP राष्ट्रीय कार्यसमिति की संयुक्त बैठक में होंगे शामिल

गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए एयरपोर्ट आए कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया. अमित शाह पटना एयरपोर्ट से सीधे होटल मौर्या के लिए रवाना हो गए. पटना एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में आए कार्यकर्ताओं ने उनको एयरपोर्ट के निकास द्वार पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ता तिरंगा झंडा लिए हुए और राष्ट्र धुन पर नाचते भी नजर आए. आपको बता दें कि कार्यकर्ताओं में अमित शाह के आगमन को लेकर काफी उत्साह देखा गया और उनके स्वागत की तैयारी बहुत पहले से ही की जा रही थी.

पटना एयरपोर्ट पर गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करने आये बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है वास्तव में अमित शाह ने पूरे राष्ट्र को मजबूत करने का काम किया है. जिस तरह से आज कार्यकर्ताओं के ही कार्यक्रम में सम्मिलित होने आ रहे हैं निश्चित तौर पर कार्यकर्ताओं में इसको लेकर काफी उत्साह है. जब उनसे पूछा गया कि क्या बीजेपी चुनावी मोड में आ गई है? तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जो हमेशा चुनावी मोड़ में रहती है.

वहीं, अमित शाह के स्वागत को लेकर के एयरपोर्ट के बाहर सड़क पर हजारों की तादाद में कतार बद्ध तरीके से बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इन कतार बाद कार्यकर्ताओं के बीच में एक टोली उन खिलाड़ियों की भी थी जिन्होंने हाल ही में फिलीपींस में हुए वर्ल्ड अर्निश चैंपियनशिप 2022 में देश के लिए ब्रोंज पदक जीतकर आए हैं. 1 सप्ताह पहले ही इन लोगों ने फिलीपींस में ब्रोंज पदक जीतकर देश और बिहार का मान सम्मान बढ़ाया है.

पटना एयरपोर्ट पर अमित शाह का जोरदार स्वागत

फिलीपींस में वर्ल्ड अर्निश चैंपियनशिप 2022 खेलने गई टीम के कोच भोला कुमार थापा ने बताया कि टीम ने फिलीपींस में काफी बढ़िया खेला. लेकिन खिलाड़ी गोल्ड से चूक गए. टीम ने वहां ब्रोंज मेडल जीता. टीम का इस बार सी गेम्स के लिए सिलेक्शन हो गया है और इस बार टीम का प्रयास रहेगा कि देश के लिए गोल्ड मेडल जीता जाए. उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए और खेल के उत्थान के लिए कई कार्य कर रही है, ऐसे में गृह मंत्री के स्वागत के लिए खिलाड़ी हाथों में फूल लिए खड़े हैं.

बता दें कि इसके पहले नड्डा ने राज्य में नव स्थापित 16 कार्यालयों का उद्घाटन किया. शनिवार को नड्डा के नेतृत्व में एक रोड शो भी हुआ था. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस अपनी करनी से हाशिए पर है. वंशवाद और परिवारवाद की समाप्ति का समय आ गया है.

फिलीपींस में हुए वर्ल्ड अर्निश चैंपियनशिप 2022 के खिलाड़ी शाह से मिलने पहुंचे

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय कार्यसमिति की संयुक्त बैठक में बोले जेपी नड्डा- 'BJP ने गांधी की कल्पना को धरती पर उतारा'

Last Updated : Jul 31, 2022, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.