पटना: राजधानी पटना में गृह रक्षा वाहिनी (Home defense corps) की परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर राजद कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. बिहार के विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों का साफ-साफ कहना है कि यह विज्ञापन वर्ष 2011 में निकला था और 11 साल बाद वर्ष 2022 में इसकी परीक्षा ली गई. लेकिन सफल होने के एक साल बाद भी सरकार से नियुक्ति पत्र नहीं मिली है, जो कि गलत है. इसी मांग को लेकर आज राजद कार्यालय के बाहर सभी सफल अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें- सरकार के रवैये नाराज होम गार्ड अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
गृह रक्षा वाहिनी के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन: जहानाबाद से आई अनिता कुमारी ने कहा कि, 'हम लोग सफल होने के बाद नियुक्ति पत्र की मांग कर रहे हैं. कई बार विभाग के अधिकारी से भी बात की है, लेकिन अभी तक हम लोगों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है. एक तो सरकार के द्वारा 11 साल के बाद परीक्षा लिया गया. उसके बाद जो सफल अभ्यर्थी हैं, उन्हें अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं दी गई है.
"11 साल के बाद परीक्षा लिया गया. उसके बाद जो सफल अभ्यर्थी हैं, उन्हें अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं दी गई है. हम लोग गर्दनीबाग धरना स्थल पर 10 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं और आज थक हार के राजद कार्यालय के पास आकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा, हम लोगों का प्रदर्शन जारी रहेगा."- अनिता कुमार, अभ्यर्थी
"हम लोग नौकरी की आस में हैं. कई साल बीत गए लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है. मुख्यमंत्री समाधान यात्रा में घूम रहे हैं और हम महिला जो गृह रक्षा वाहिनी में परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिल रहा है. अब खुद समझ जाइये कि क्या जनता की समस्या का समाधान हो रहा है. जब तक हम लोगों को नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा. हम लोग ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे."- सुनीता देवी, सफल अभ्यर्थी
"हम लोग लगातार सरकार से सिर्फ और सिर्फ नियुक्ति पत्र देने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. राजद कार्यालय आए हैं. यहां भी कोई नेता हमसे मिलने का प्रयास नहीं कर रहा है. खुद समझिए कि किस तरह का व्यवहार सरकार में रहकर यह लोग कर रहे हैं. अगर हम लोगों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया जाएगा, तो पूरे बिहार में बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं. इसीलिए सरकार से हमलोग निवेदन कर रहे हैं कि वह हमारी मांग को माने और हम लोगों को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र देने का काम करें."- अभय कुमार, अभ्यर्थी