पटनाः राजधानी पटना से सटे बिहटा के आनंदपुर स्थित केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान सह बिहार गृह रक्षा वाहिनी कैंप में गृह रक्षा वाहिनी का 75वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. मौके पर गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाओं की महानिदेशक सह महासमादेष्टा शोभा ओहटकर ने भव्य परेड की सलामी ली. साथ ही बैंड वादन प्रदर्शन, अग्निजनित आपदा न्यूनीकरण प्रबंधन प्रदर्शन का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें- गृह रक्षा वाहिनी के नए भवन का निर्माण काम शुरू, 9 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे भवन
मौके पर महानिदेशक शोभा ओहटकर ( Director General Shobha Ohatkar ) ने जवानों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने परेड के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं मार्च पास्ट की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि अल्पतम संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए पुलिस बल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी सहभागिता और भूमिका को अग्रणी रूप में निभा रही है. होमगार्ड जवानों के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारियां हैं. उनके समक्ष नई चुनौतियां भी हैं. जवान इन चुनौतियों का डटकर मुकाबला करें. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में हमारे गृह रक्षक चुनाव, विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, अग्नि सुरक्षा, यातायात नियत्रण, पर्व एवं त्योहार जैसे विशेष अवसरों पर तैनात रहते हैं.
75वें स्थापना दिवस के अवसर पर महानिदेशक शोभा अहोटकर ने कार्यक्रम में गृह रक्षा वाहिनी के जवान, जो ड्यूटी के दौरान शहीद हुए उनके परिवार के लोगों को अंग वस्त्र एवं अनुदान राशि देकर सम्मानित किया. गौरतलब है कि महानिदेशक बनने के बाद शोभा अहोटकर बिहार गृह रक्षा वाहिनी के मुख्यालय पहुंची थीं.
वहीं उपमहानिरीक्षक सह उपमहासमादेष्टा जितेंद्र मिश्र ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बल की कार्य क्षमता एवं उपादेयता के लिए यह आवश्यक है कि समाज के सभी वर्गों को पेशागत रूप से प्रवीण एवं तकनीकी विशेषज्ञ इस संस्था से जुड़ें तथा गृहरक्षक के रूप में राष्ट्र सेवा एवं समाज सेवा में सक्रिय रूप से सहभाग करें.
वहीं महानिदेशक सह महासमादेष्टा शोभा अहोटकर ने कहा कि अपार हर्ष का अवसर है कि आज बिहार गृह रक्षा वाहिनी का 75वां वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है. इस ऐतिहासिक अवसर पर बिहार राज्य के सभी स्वयंसेवक गृह रक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बहुत-बहुत हार्दिक बधाई देती हूं. उन्होंने बताया कि गृह रक्षा वाहिनी के जवान पुलिस से कंधे से कंधा मिलाकर किसी भी प्रकार की कार्य चाहे वो अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था, बाढ़ राहत या चुनाव की ड्यूटी हो या परीक्षा की ड्यूटी हो सभी क्षेत्र में हमारे गृह रक्षा वाहिनी के जवान अपने निष्ठा भाव से कार्य करते आए हैं. आगे भी करते रहेंगे. मुझे पूर्ण आशा है कि इसी तरह से आगे भी हमारे जवान कार्य करते रहें रहेंगे.
यह भी पढ़ें- गृह रक्षा वाहिनी के सिपाही चयन परीक्षा में 1555 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP