पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा क्षेत्र के चौक-चौराहों और गांवों में (Holika Dahan Celebrated In Bihta) ग्रामीणों ने होलिका दहन का आयोजन किया था. होलिका दहन में सैकड़ों की संख्या में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोग शामिल हुए. इस साल होलिका दहन देर रात 1:01 मिनट पर रखी गई थी. इस शुभ मुहूर्त पर लोगों ने पूरे विधि विधान के साथ होलिका दहन किया. होलिका दहन के दौरान प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा. अंचलाधिकारी कन्हैया लाल और थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने पुलिस टीम के साथ चौक-चौराहों पर जायजा लिया. किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो इसे लेकर बिजली विभाग की तरफ से भी पूरे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गयी थी.
ये भी पढ़ें- गोरिया करके शृंगार.. होली के दिन दिल.. जैसे गीतों पर सदन के बाहर झूमी विधायक
बिहटा में शांतिपूर्ण ढंग से होलिका दहन संपन्न: हालांकि, कुछ जगहों पर बच्चे आग का लुकवारी बांधकर रोड पर घूम रहे थे लेकिन पुलिस प्रशासन की टीम ने बच्चों को समझाया और शांतिपूर्ण तरीके से होलिका दहन करने का निर्देश दिया. होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत है. ऐसी मान्यता है कि होली में होलिका दहन होते ही सभी बुरी शक्तियों का खात्मा हो जाता है. होलिका दहन करने से पहले वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया जाता है. जहां सभी लोग एकजुट होकर होलिका दहन कर भगवान से सभी पर आशीर्वाद बने रहने की कामना करते हैं.
होलिका दहन को लेकर बिहटा में प्रशासन अलर्ट: बिहटा अंचलाधिकारी कन्हैया लाल ने बताया कि बिहटा प्रखंड क्षेत्र में होलिका दहन के दौरान सभी जगहों पर प्रशासन की टीम मुस्तैद रही और कहीं से भी कोई अनहोनी की सूचना नहीं मिली. जहां अनहोनी की संभावना थी वहां हम सभी मौजूद थे और शांतिपूर्ण तरीके से होलिका दहन संपन्न कराया गया. हालांकि, शुभ मुहूर्त पर ही सभी लोगों ने होलिका दहन किया लेकिन सभी जगहों पर प्रशासनिक टीम मौजूद थी.
ये भी पढ़ें- कहां गुम हो गए फगुआ के फनकार! कौन बचाएगा संस्कृति, समाज और संस्कार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP