पटना: रंगों का त्योहार होली (Bihar Holi 2022) हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है.इस त्योहार को देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. होली के दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं और सभी शिकवे गिले भुलाकर एक दूसरे से गले मिलते हैं. बिहटा में होली पर दो साल बाद रौनक देखने को मिली है. चौक-चौराहों पर लोग होली खेलते नजर आ रहे हैं. वहीं युवकों की टोली होली के गानों पर जमकर डांस करते दिखें हैं.
ये भी पढ़ें- Happy Holi 2022 : देखिए किस तरह रंगों में सराबोर होकर होली के गानों पर झूम रहे युवा
पटना में होली की धूम: कोरोना की वजह से दो साल बाद बिहार में धूमधाम से होली मनायी जा रही है. बिहटा में भी युवा वर्ग हो या बच्चे सभी लोग होली मना रहे हैं. एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर सभी लोग होली की जश्न में डूब गए हैं. सड़कों पर युवकों की टोली होली के गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, बिहटा के सभी इलाकों में स्थानीय पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था देखने को मिल रही है. किसी प्रकार की अनहोनी ना हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. बिहटा थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ कई इलाकों में पेट्रोलिंग कर रहे हैं. हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस समझाकर शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने का निर्देश दे रही है.
बिहार में दो दिन होली: दरअसल, बिहार में इस बार होली को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसा इस लिए है क्योंकि इस बार बिहार के कई जिलों में 18 मार्च को होली मनायी गई. वहीं, कुछ जिलों में आज यानी 19 मार्च को होली मनायी जा रही है. इसका यही कारण है कि प्रदेश के कई स्थानों पर चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि के शुरु होने की तारीख को आधार मानकर 18 मार्च को होली मनाई गई. वहीं कई स्थानों पर हिन्दू कैलेंडर में उदयातिथि के आधार पर चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि के अनुसार 19 मार्च को होली मनायी जा रही है.
ये भी पढ़ें- Happy Holi 2022: बिहार में कुछ यूं मनाई जा रही होली, देखें वीडियो
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP