पटना: रंगों का त्योहार होली (Bihar Holi 2022) हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस त्योहार को देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. होली के दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं और सभी शिकवे गिले भुलाकर एक दूसरे से गले मिलते हैं. इस बार होली को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस बार बिहार के कई जिलों में आज होली मनायी जा रही है. वहीं, कुछ जिलों में कल यानी 19 मार्च को होली मनायी जाएगी. होली से एक दिन पहले होलिका दहन होता है. जो इस बार 17 मार्च को देर रात किया गया है. ऐसे में इस त्योहार को लेकर असमंजस बढ़ गया है कि किस दिन होली मनाएं.
यह भी पढ़ें - VIDEO : जोगीरा सारा रा रा... गंवई अंदाज के चैता का मजा लीजिए
होली की तारीखों को लेकर दुविधा: पंचांग के आधार पर होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा की रात करते हैं और चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को रंगवाली होली खेलते हैं. लेकिन इस वर्ष फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि दोपहर से शुरू हो रही है, जिस वजह से होली की तारीखों को लेकर दुविधा की स्थिति बन गई है. हालांकि, होलिका दहन 17 मार्च की देर रात रखी गई थी. इस शुभ मुहूर्त पर लोगों ने पूरे विधि विधान के साथ होलिका दहन किया. अब ऐसे में सभी के मन में यह सवाल है कि होली 18 मार्च को है या 19 मार्च को. आइए जानते हैं कि इस साल होली किस दिन है?
होली को लेकर क्या कहते है ज्योतिष: ज्योतिष के अनुसार, फाल्गुन पूर्णिमा तिथि गुरुवार (17 मार्च) को दोपहर 1:29 बजे से से लेकर 18 मार्च, दोपहर 12:47 बजे तक रहा. दोपहर 1:20 बजे से भद्राकाल भी शुरू हो गया था जो देर रात 12:57 बजे तक रहा. होलिका दहन के लिए रात का समय उपर्युक्त माना गया. कुछ जगहों पर भद्राकाल समाप्त होने के बाद होलिका दहन किया गया. ऐसे में रंगवाली होली 18 मार्च को है.
होली 19 मार्च को भी: हालांकि, 18 मार्च को चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि का प्रारंभ दोपहर 12 बजकर 47 मिनट से हो रहा है. अब प्रतिपदा तिथि 18 मार्च से लग रही है. ऐसे में 18 मार्च को होली त्योहार मनाया जाएगा. हालांकि, हिन्दू कैलेंडर में उदयातिथि के आधार पर तिथि की गणना होती है, ऐसे में इस दिन पूर्णिमा होने के कारण अगले दिन चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि 19 मार्च को मानी जाएगी और इसका समापन उसी दिन सुबह 11 बजकर 37 मिनट पर हो रहा है. इस आधार पर कई स्थानों पर 19 मार्च को होली मनाई जाएगी.
बिहार में दो दिन होली: दरअसल, बिहार में इस बार होली को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसा इस लिए है क्योंकि इस बार बिहार के कई जिलों में आज होली मनाया जा रहा है. वहीं, कुछ जिलों में कल यानी 19 मार्च को होली मनाया जाएगा. इसका यही कारण है कि प्रदेश के कई स्थानों पर चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि के शुरु होने की तारीख को आधार मानकर 18 मार्च को होली मनाई जा रही है. वहीं कई स्थानों पर हिन्दू कैलेंडर में उदयातिथि के आधार पर चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि के अनुसार 19 मार्च को होली मनाई जाएगी. हालांकि, 17 मार्च को पूर्णिमा की रात है. उस रात ही होलिका दहन किया जाता है.
नोट - इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Etv Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें - ऐसी होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, विदेशों तक छाया था गंवई अंदाज
यह भी पढ़ें - Happy Holi 2022 : ये है बिहार की कीचड़ वाली होली....
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP