पटना: पूरे देश में होली को लेकर उत्साह है. होली का उत्साह बिहार विधानसभा में भी देखनों को मिला. विधानसभा में शुक्रवार की कार्यवाही के बाद महिला विधायकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और गीत गाकर होली की शुभकामना दी. वहीं, बीजेपी मंत्रियों ने भी एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.
विधानसभा के कार्यवाही के बाद विधायकों और मंत्रियों ने गुलाल लगाकर होली मनाया. साथ ही महिला विधायकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी. बीजेपी विधायक भागीरथी देवी ने होली की गीत भी सुनाया. मंत्री प्रेम कुमार, विजय सिन्हा और सुरेश शर्मा ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया. साथ ही होली की बधाई दी.
'उत्साह कोरोना वायरस पर भारी पड़ेगा'
मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सामूहिक रूप से एकजुट होकर होली खेलने से बचने की सलाह दी है. लेकिन भारत में होली का उत्साह कोरोना वायरस पर भारी पड़ेगा. यहां लोगों की प्रतिरोधात्मक क्षमता ज्यादा है. इस दौरान पूरे विधानसभा का माहौल होलीमय हो गया था. वहीं, विधानसभा की कार्यवाही अब 16 मार्च से शुरू होगी.