ETV Bharat / state

मसौढ़ी में दिखा गंगा जमुनी तहजीब का नजारा, हिन्दू मुस्लिम भाईयों ने मिलकर मनाई होली - etv news bihar

मसौढ़ी में होली (Holi In Masaurhi) का अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए होली मनाई गई. जहां हिंदू और मुस्लिम सभी एक साथ रंग गुलाल उडा़ते हुए होली के रंग में सराबोर दिखे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

होली की मस्ती
होली की मस्ती
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 4:40 PM IST

पटनाः राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में लोगों ने होली (Holi Celebration 2022) के मौके पर अपनी परंपरा को कायम रखते हुए गंगा जमुनी तहजीब के साथ होली (Holi Celebrated with Ganga Jamuni Tahzeeb in masaurhi) मनाई. हर साल की तरह इस साल भी मसौढ़ी के लोगों ने कुर्ता फाड़ होली खेली और एक दुसरे को होली की बधाई दी. इस रंगों वाली होली में मुस्लिम भाई भी रंग जमाते नजर आए.

यह भी पढ़ें - बाजार में आया खाने वाला गुलाल, खाइये और लगाइए भी

मसौढ़ी में पूरा इलाका होली के रंगों में सराबोर दिखा. हर तरफ फिजा रंगीन रही, वहीं युवाओं की टोली कुर्ता फाड़ होली के साथ मस्ती करती दिखी. सुबह-सुबह मिट्टी होली के साथ लोग एक दूसरे पर कीचड़ डालकर बुरा ना मानो होली है, कहते नजर आए, तो दोपहर चढ़ते ही कुर्ता फाड़ कर होली की मस्ती करते दिखे. कई जगहों पर युवा और महिलाएं अपनी-अपनी टोली में मिलकर होली पर्व मनाते दिखे.

ये भी पढ़ेंः Happy Holi 2022: बिहार में कुछ यूं मनाई जा रही होली, देखें वीडियो

वहीं, एक टोली ऐसी भी दिखी, जिसमें हिंदू और मुसलमान भाई मिलकर एक दूसरे को शुभकामना दे रहे और रंग गुलाल लगा रहे हैं. जो गंगा जमुनी तहजीब के साथ अनेकता में एकता का संदेश देते नजर आए. होली के रंगो में सराबोर मोहम्मद सरफराज साहिल ने बताया कि हर साल वो इसी तरह होली मनाते हैं और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हैं. ताकि हमारी जो एकता है, वो हमेशा कायम रह सके.

पटना के ग्रामीण इलाकों में होली पर्व को लेकर हर तरफ मस्ती छाई हुई है. हर कोई रंगों में सराबोर दिख रहा है. सड़कों पर युवाओं की टोली होली की मस्ती में नाचते गाते दिख रही है. वहीं, महिलाएं और लड़कियां भी अपने-अपने घरों और मोहल्लों में एक दूसरों को रंग लगाकर मस्ती करती नजर आईं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में लोगों ने होली (Holi Celebration 2022) के मौके पर अपनी परंपरा को कायम रखते हुए गंगा जमुनी तहजीब के साथ होली (Holi Celebrated with Ganga Jamuni Tahzeeb in masaurhi) मनाई. हर साल की तरह इस साल भी मसौढ़ी के लोगों ने कुर्ता फाड़ होली खेली और एक दुसरे को होली की बधाई दी. इस रंगों वाली होली में मुस्लिम भाई भी रंग जमाते नजर आए.

यह भी पढ़ें - बाजार में आया खाने वाला गुलाल, खाइये और लगाइए भी

मसौढ़ी में पूरा इलाका होली के रंगों में सराबोर दिखा. हर तरफ फिजा रंगीन रही, वहीं युवाओं की टोली कुर्ता फाड़ होली के साथ मस्ती करती दिखी. सुबह-सुबह मिट्टी होली के साथ लोग एक दूसरे पर कीचड़ डालकर बुरा ना मानो होली है, कहते नजर आए, तो दोपहर चढ़ते ही कुर्ता फाड़ कर होली की मस्ती करते दिखे. कई जगहों पर युवा और महिलाएं अपनी-अपनी टोली में मिलकर होली पर्व मनाते दिखे.

ये भी पढ़ेंः Happy Holi 2022: बिहार में कुछ यूं मनाई जा रही होली, देखें वीडियो

वहीं, एक टोली ऐसी भी दिखी, जिसमें हिंदू और मुसलमान भाई मिलकर एक दूसरे को शुभकामना दे रहे और रंग गुलाल लगा रहे हैं. जो गंगा जमुनी तहजीब के साथ अनेकता में एकता का संदेश देते नजर आए. होली के रंगो में सराबोर मोहम्मद सरफराज साहिल ने बताया कि हर साल वो इसी तरह होली मनाते हैं और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हैं. ताकि हमारी जो एकता है, वो हमेशा कायम रह सके.

पटना के ग्रामीण इलाकों में होली पर्व को लेकर हर तरफ मस्ती छाई हुई है. हर कोई रंगों में सराबोर दिख रहा है. सड़कों पर युवाओं की टोली होली की मस्ती में नाचते गाते दिख रही है. वहीं, महिलाएं और लड़कियां भी अपने-अपने घरों और मोहल्लों में एक दूसरों को रंग लगाकर मस्ती करती नजर आईं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.