पटना: राजधानी पटना में होली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया. कई जगहों पर गंवई अंदाज में फगुआ गीत का आयोजन भी किया गया. पारंपरिक फगुआ गीत गाकर लोगों ने होली का उत्सव मनाया और एक दूसरे को बधाईयां दी.
यह भी पढ़ें- अब दिल्ली नहीं जाना चाहता 'Lockdown का वायरल चेहरा' रामपुकार
होली को लेकर लोगों में काफी उत्साह
बिहार में होली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. खासतौर पर राजधानी पटना में लोगों का उत्साह देखने लायक था. लोगों ने रंग और गुलाल लगाकर जहां एक-दूसरे को बधाईयां दी, वहीं देर शाम फगुआ गीत का भी आयोजन कई इलाकों में किया गया. ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले लोगों ने फगुआ का आयोजन किया और होली गीत गाकर एक-दूसरे को बधाई दी.
शहरों में भी हो रहा है फगुआ
आमतौर पर फगुआ गीत का आयोजन गांव में किया जाता रहा है. लेकिन अब शहरों में भी फगुआ का आयोजन किया जा रहा है. ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले लोग इसका बढ़-चढ़कर आयोजन करते हैं और होली का उत्सव मनाते हैं.