पटनाः बिहार के पटना नौबतपुर में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम होना है. इस कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर चल रही है. कार्यक्रम की तैयारी में हिन्दू मुस्लिम की एकता देखने को मिली. पंडाल का निर्माण कर रहे 200 मजदूर में 80 से 90 मजदूर मुस्लिम हैं, जो बाबा के लिए पंडाल बना रहे हैं. पूछने पर मजदूरों ने कहा कि सबका धर्म अपनी जगह है. सभी धर्म का सम्मान करना चाहिए. मेरे लिए यह पहला कार्यक्रम नहीं है, जिसमें हिन्दू के कार्यक्रम के लिए काम कर रहे हैं. बाबा के कथा के लिए पंडाल निर्माण में दोनों समुदाय के लोग जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: तरेत पाली मठ में लगेगी हनुमान की 20 फीट ऊंची प्रतिमा, पटना आर्ट्स काॅलेज के छात्र कर रहे निर्माण
तेजप्रताप यादव कर रहे विरोधः बाबा धीरेंद्र शास्त्री के आगमन के विरोध में मंत्री तेजप्रताप यादव जंग छेड़ चुके हैं. यहां तक कि हिंदू-मुस्लिम की भी बात की गई. वहीं नौबतपुर के तरेत पाली मठ में आयोजित होने वाली 13 मई से लेकर 17 मई तक हनुमत कथा की तैयारी अब अंतिम चरण पर है. जहां बाबा बागेश्वर धाम के कथास्थल और पंडाल का निर्माण में हिंदू मुस्लिम एकता दिख रही है. पिछले कई दिनों से लगभग 200 मजदूरों के द्वारा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. वही पंडाल का निर्माण अंतिम चरण पर आ चुका है. कई मजदूर बिहार और बंगाल के हैं, जिसमें हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग शामिल है.
सभी धर्म का सम्मान हैः पंडाल निर्माण में लगे कारीगर मो. आजाद ने कहा कि दोनों समुदाय के लोग मिलकर इस पंडाल का निर्माण कर रहे हैं, जिसमें हिंदू-मुस्लिम सभी भाई लोग हैं. पिछले कई दिनों से इस निर्माण में 200 मजदूर लगे हुए हैं. बाबा के कार्यक्रम पर मो. आजाद ने यह भी कहा कि सभी धर्म में इस तरह के अनुयाई होते हैं. हिंदू में हो या मुस्लिम में सभी धर्म के लोग इस तरह का आयोजन करते हैं. हम सभी के लिए काम करते हैं. यहां के लोग अच्छे से व्यवहार कर रहे हैं और सहायता भी करते हैं. जो लोग हिंदू मुस्लिम की बात करते हैं, वे अपने फायदे के लिए करते होंगे.
13 से कार्यक्रम शुरूः गौरतलब हो कि पटना राजधानी से महज 20 किलोमीटर दूर नौबतपुर प्रखंड के तरेत पाली मठ में आगामी 13 से लेकर 17 मई तक बागेश्वर धाम के कथावाचक सह प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आगमन होने जा रहा है. 13 से 17 मई तक हनुमत कथा का आयोजन होगा. 15 मई को दिव्य दरबार भी बाबा के द्वारा लगाया जाएगा, जिसमें लोगों की पर्ची भी निकाली जाएगी. कार्यक्रम को लेकर स्थानीय प्रशासन के तरफ से भी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. वही आयोजककर्ता के तरफ से भी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. श्रद्धालुओं के लिए लगभग 50 एकड़ में पंडाल का निर्माण किया गया है.
"दोनों समुदाय के लोग मिलकर इस पंडाल का निर्माण कर रहे हैं, जिसमें हिंदू-मुस्लिम सभी भाई लोग हैं. पिछले कई दिनों से इस निर्माण में 200 मजदूर लगे हुए हैं. सभी धर्म में इस तरह के अनुयाई होते हैं. हिंदू में हो या मुस्लिम में सभी धर्म के लोग इस तरह का आयोजन करते हैं. हम सभी के लिए काम करते हैं. सभी धर्म का सम्मान करना चाहिए." - मो. आजाद, कारीगर