पटना: पुलिस मुख्यालय के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सहरसा में फिरोती के हुए 24 नवंबर को हुए अपहरण कांड का खुलासा हो चुका है. बदमाशों ने मनरेगा के कनिया अभियंता मनोज कुमार भारती का अपहरण कर 15 लाख रुपए फितौरी की मांग की थी. मामले में एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित की है. जोकि विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही थी.
अपहृत इंजीनियर सकुशल बराम
पुलिस ने लगातार छापेमारी कर इस कांड में संलिप्त कुख्यात अपराधी कर्मी भरत यादव पिता हरेराम यादव थाना मानसी जिला खगड़िया को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है. गिरफ्तार अभियुक्त भरत यादव से पूछताछ एवं निशानदेही के आधार पर कई संभावित ठिकानों पर एसआईटी द्वारा लगातार छापेमारी की गई. फलस्वरूप दबाव में आए अपराध कर्मियों द्वारा कल 27 नवंबर की देर रात्रि अप्रैल के अभियंता मुकेश कुमार भारती को भारतीय नगर सहरसा के पास मुक्त कर दिया गया. जिससे एसआईटी द्वारा सकुशल बरामद किया गया है. घटना में शामिल चार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पुलिस अभियान में 6,081 लीटर जब्त
पुलिस मुख्यालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय समकालीन अभियान चलाया जा रहा है. राज्य भर में अभियान चलाकर 1256 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही कई हथियार भी बरामद किए गए हैं. 6,081 लीटर शराब जब्त हुए हैं और वाहनों से 11 लाख 21 हजार रुपए फाइन के रूप में वसूले गए हैं.