रांची/पटना: बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की जेल मैनुअल उल्लंघन के बिंदु पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के उपरांत और सरकार के जवाब को देखने के बाद अदालत वरीय पुलिस अधीक्षक और आईजी प्रिजन के जवाब पर चर्चा हुई.
वहीं, राजद सुप्रीमों के स्वास्थ्य के बिंदु पर कोर्ट ने सुनवाई 22 जनवरी को निर्धारित की. सरकार से मामले में बाकी बचे बिंदुओं पर भी जबाब मांगा.
सीबीआई वकील ने उठाया जेल मैनुअल के उल्लंघन का मुद्दा
बता दें कि लालू प्रसाद की अपील मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील की ओर से यह प्रश्न उठाया गया था कि, लालू यादव जेल मैनुअल का धड़ल्ले से उल्लंघन कर रहे हैं. यह हाई कोर्ट के आदेश का अवमानना है. जिस पर अदालत ने राज्य सरकार, आईजी प्रिजन, बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक से जवाब मांगा.