पटना: मतगणना से पहले बिहार में हो रही हिंसात्मक बयानबाजी को पुलिस मामले ने गंभीरता से लिया है. वहीं, पुलिस प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. पुलिस मुख्यालय ने तमाम पदाधिकारियों को चौकस रहने के लिए कहा है. उधर भाजपा ने हिंसात्मक बयान देने वाले नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की है.
बिहार में मतगणना से पहले महागठबंधन नेताओं की ओर से आम लोगों को उकसाने की कोशिश की जा रही है. एक ओर उपेंद्र कुशवाहा खून की नदियां बहाने की धमकी दे रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व एमएलए और बक्सर से निर्दलीय उम्मीदवार रामचंद्र यादव ने हथियार के साथ प्रेस वार्ता कर गोली चलाने की बात कही है. जिसके बाद बीजेपी ने इनकी गिरफ्तारी की मांग की है.
रामचंद्र यादव को किया जाए गिरफ्तार- BJP
बीजेपी ने पूरे मामले पर चिंता व्यक्त की है और उपेंद्र कुशवाहा को भी आड़े हाथों लिया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि जो लोग पब्लिक को उकसाने या धमकी देने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि रामचंद्र यादव की गिरफ्तारी शीघ्र होनी चाहिए.