पटनाः राजधानी में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जलजमाव हो गया है. जिससे यहां की स्थिति काफी खराब हो गई है. नगर निगम के बारिश को लेकर तैयारियों के दावे खोखले साबित हो रहे हैं.
हेल्पलाइन नंबर जारी
नालियों की सफाई नहीं होने से यहां की सड़कों और घरों में पानी घुस गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए नगर निगम ने अधिक जल जमाव वाले इलाकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. अधिक जल जमाव वाले इलाकों में कंकड़बाग, कदमकुआं पत्रकार नगर आदि शामिल हैं.
- कदमकुआं के लिए हेल्पलाइन नंबर 821 028 6544, 9431 29582
- एसडीआरएफ अधिकारियों के नंबर 98015 98289
- कंकड़बाग के लिए हेल्पलाइन नंबर 6203 674 823
- एसडीआरएफ अधिकारी का नंबर 85419 08206
- पत्रकार नगर में हेल्पलाइन नंबर 7992297183
- अधिकारी का नंबर 9973910810
- पटना सिटी के लिए हेल्पलाइन नंबर 7903331869 जारी
प्रभावित इलाकों में विशेष अधिकारी की तैनाती
इन नंबरों पर कॉल करके लोग मदद मांग सकते हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में कंकड़बाग, कदमकुआं और पत्रकार नगर शामिल है. जहां विशेष अधिकारी की तैनाती की गई है.