पटना: 20 जनवरी तक गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 354वां प्रकाश उत्सव मनाया जायेगा. इसके तहत सुरक्षा के साथ-साथ लोगों की मदद के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. प्रकाश पर्व में आने वाले श्रद्धालु पटना जंक्शन में बने हेल्प डेस्क से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही जिला प्रशासन के तरफ से हेल्प डेस्क के लिए मेडिकल टीम, डॉक्टर, नर्स और कुछ जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध कराये गये हैं.
354वां प्रकाश उत्सव
पटना जंक्शन के मुख्य गेट हनुमान मंदिर गेट के सामने हेल्पडेस्क में मेडिकल की टीम 24 घंटे मौजूद हैं. ऐसे में किसी भी सिख श्रद्धालु को अगर कोई स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत होती है तो हेल्प डेस्क में बैठे डॉक्टर उनकी जांच कर तत्काल उपचार करते हैं और दवाई भी उपलब्ध करवाते हैं.
यह भी पढ़ें- रूपेश सिंह के परिजनों से मिले चिराग, कहा- DGP ने नहीं उठाया मेरा फोन
श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम
श्रद्धालुओं की ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर हेल्प डेस्क के पास लगे एंबुलेंस में बैठाकर उन्हें आईजीएमएस हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाता है, जहां उनका इलाज किया जाता है. वहीं पटना जंक्शन पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौजूद है. रात्रि में पुलिस की टीम के साथ साथ डॉक्टर की टीम भी मुस्तैद है. प्रकाश पर्व को लेकर ये हेल्प डेस्क अस्थाई बनाया गया है.