पटना: बिहार में मानसून अभी भी सक्रिय है. विगत 24 घंटों में मानसून की गतिविधि सामान्य रही है. वहीं मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि विगत 24 घंटे में राज्य के अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान लगाया गया है. वहीं पूर्वी बिहार के एक या दो जगहों पर भारी बारिश हुई है.
कई क्षेत्रों में बारिश
इसमें सबसे अधिक कटिहार 10 सेंटीमीटर, बालतारा 8 सेंटीमीटर, ठाकुरगंज 6 सेंटीमीटर बारिश की गतिविधि दर्ज की गई है. मानसून की अक्षीय रेखा जो पहले झारखंड के डाल्टेनगंज और दुमका से होते हुए नागालैंड की ओर जा रही थी. वहीं अब वह वाराणसी और राजधानी पटना से होते हुए नागालैंड तक जा रही है. इसके साथ ही उत्तर पूर्वी उत्तर प्रदेश से दक्षिण पूर्वी मध्य प्रदेश तक एक ट्रप रेखा बनी हुई है.
कई क्षेत्रों में बारिश का अनुमान
इन मौसमी सिस्टम के प्रभाव के कारण बिहार के अनेकों स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही सारण, सिवान, सीतामढ़ी, मधुबनी ,दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया ,किशनगंज और खगड़िया जिलों के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा तथा वज्रपात की संभावना बनी हुई है .
मौसम विभाग ने दी चेतावनी, कई जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना - मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बिहार की राजधानी पटना में मौसम विभाग ने कई जिलों को अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि 24 घंटे के अंगर कई जगहों पर बारिश और वज्रपात होने की संभावना है.
पटना: बिहार में मानसून अभी भी सक्रिय है. विगत 24 घंटों में मानसून की गतिविधि सामान्य रही है. वहीं मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि विगत 24 घंटे में राज्य के अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान लगाया गया है. वहीं पूर्वी बिहार के एक या दो जगहों पर भारी बारिश हुई है.
कई क्षेत्रों में बारिश
इसमें सबसे अधिक कटिहार 10 सेंटीमीटर, बालतारा 8 सेंटीमीटर, ठाकुरगंज 6 सेंटीमीटर बारिश की गतिविधि दर्ज की गई है. मानसून की अक्षीय रेखा जो पहले झारखंड के डाल्टेनगंज और दुमका से होते हुए नागालैंड की ओर जा रही थी. वहीं अब वह वाराणसी और राजधानी पटना से होते हुए नागालैंड तक जा रही है. इसके साथ ही उत्तर पूर्वी उत्तर प्रदेश से दक्षिण पूर्वी मध्य प्रदेश तक एक ट्रप रेखा बनी हुई है.
कई क्षेत्रों में बारिश का अनुमान
इन मौसमी सिस्टम के प्रभाव के कारण बिहार के अनेकों स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही सारण, सिवान, सीतामढ़ी, मधुबनी ,दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया ,किशनगंज और खगड़िया जिलों के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा तथा वज्रपात की संभावना बनी हुई है .