पटना: राजधानी पटना में 13 जुलाई के बाद आज इंद्रदेव मेहरबान हुए और बारिश जमकर हुई. पिछले 4 दिनों से लगातार पटना का तापमान बढ़ रहा था और लोग भीषण गर्मी और उमस से बेहाल थे. बारिश ने गर्मी से बेहाल लोगों को बड़ी राहत दी है.
मौसम हुआ मेहरबान
मौसम विभाग के मुताबिक 18 जुलाई के बाद 21 जुलाई से बिहार में बारिश लगातार होने का अनुमान है. राज्य के अधिकांश इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. राज्य के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश के भी आसार हैं. बुधवार को राज्य के अन्य शहरों में गया का न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 25.6 डिग्री और पूर्णिया का 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मांगों के समर्थन में नियोजित शिक्षक करेंगे प्रदर्शन
घंटे भर की बारिश से तापमान कम हुआ है. तेज बारिश के बीच विधानसभा की कार्यवाही जारी है. आज नियोजित शिक्षक सेवा संघ अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे लेकर विधानसभा में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.