पटना: बिहार में मानसून की अति सक्रियता अभी भी बनी हुई है, जिस वजह से राज्य के अधिकांश जिलों में काफी बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार ने बताया कि विगत 24 घंटों में राज्य में मानसून की गतिविधि काफी सक्रिय रही है.
मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार ने दी जानकारी
मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार ने बताया कि विगत 24 घंटों में राज्य के उत्तर पश्चिम और उत्तर दक्षिण के एक-दो स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी वर्षा और शेष बिहार में भारी वर्षा दर्ज की गई है. बिहार में सबसे प्रमुख गोपालगंज में 269 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के आसपास एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.
अगले 24 घंटों में बिहार के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की संभावना
रविंद्र कुमार मे बताया कि मानसून की अक्षीय रेखा बिहार और उत्तर प्रदेश से होते हुए पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय से गुजर रही है. इसके प्रभाव से आने वाले अगले 24 घंटों में बिहार के पूर्वी भाग के अधिकांश जगहों पर तथा मध्य और पश्चिम भाग के अनेक स्थानों पर भारी वर्षा के साथ वज्रपात की संभावना है. वहीं, राज्य के दक्षिण पूर्वी भाग के एक-दो स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है.