पटना: राजधानी में एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है. ऐसे में नवरात्र के दौरान जलजमाव और भारी बारिश लोगों की परेशानी बढ़ाने वाली है.
जलजमाव की स्थिति गंभीर
कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति गंभीर हो गई है. लगातार जारी बारिश के कहर से पटना के राजेंद्र नगर और कदमकुआं समेत कई इलाकों में एसडीआरएफ की टीम लोगों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचा रही है. कंकड़बाग के कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है. नाली का पानी घर में घुसने से लोगों का वहां रहना भी मुश्किल हो रहा है.
भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि फिलहाल पटना समेत उत्तर बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश होगी. हालांकि बारिश कब तक होती रहेगी, यह उन्होंने नहीं बताया.