पटनाः लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के इस दौर में ये तस्वीर मसौढ़ी की है. जहां रोजाना पटना गया एनएच 83 पर स्टेशन रोड में भीषण जाम से लोगों को जूझना पड़ रहा है. बुधवार को मसौढ़ी स्टेशन रोड में तकरीबन 2 किलोमीटर तक लोग घंटो महाजाम में फंसे रहे. लोगों की सांसें थम गई और लोग पसीने से तरबतर हो गए.
दरअसल, बाजारों में उमड़ रही भीड़ और सड़कों पर लगे अतिक्रमण और बेतरतीब वाहनों के कारण आए दिन लोग जाम के जंजाल में फंस जाते हैं. जाम ऐसा कि दुपहिया वाहन और पैदल राहगीरों को भी चलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने का डर अलग बना रहता है.
ये भी पढ़ेंः संविदा स्वास्थ्यकर्मियों से मंगल पांडेय की अपील, 'महामारी में मानवता के लिए काम पर लौट आएं'
बता दें कि संपूर्ण लॉकडाउन के बावजूद मसौढ़ी में आए दिन भीषण जाम का सामना शहर वासियों को करना पड़ रहा है. जाम से हर तबका परेशान है. इस स्थिति से लोग कराहते नजर आ रहे हैं, वहीं पुलिस तंत्र भी इस जाम को हटाने में विफल साबित हो रहा है.