पटना: राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर अधिकारियों की तरफ से लगातार कोशिशें की जा रही है. इसी कड़ी में पटना के आशियाना मोड़ के पास से अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया गया. मामले में प्रमंडलीय आयुक्त ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
भारी मात्रा में शराब बरामद
दरअसल, पटना में अतिक्रमण कर बनाए गए स्थाई और अस्थाई निर्माणों को जिला प्रशासन की टीम कई महीनों से हटाने की कवायद में जुटी हुई है. इसी क्रम में बुधवार को आशियाना रोड स्थित अतिक्रमण कर बनाई गई दर्जनों झुग्गी-झोपड़ियों पर आयुक्त पटना प्रमंडल और नगर निगम की टीम की मौजूदगी में बुलडोजर चलाया गया जा रहा था. तभी वहां से कई झोपड़ियों में भारी मात्रा में देसी शराब के गैलन भरे मिले, जिसे देख आयुक्त सन्न रह गए.
कड़ी कार्रवाई के आदेश
मौके पर मौजूद प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही बरामद शराब को नाले में फेंकवाया. आयुक्त ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश जिलाधिकारी पटना और एसएससी को सौंप दिया है. आयुक्त ने कहा कि इस मामले में जो भी लोग दोषी होंगे, उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.